*अश्वगंधा अभियान को मिशन के रूप में चलायें : आशीष बुटेल*
*कांगड़ा में वितरित होंगे अश्वगंधा के 20 हजार पौधे*
*अश्वगंधा अभियान को मिशन के रूप में चलायें : आशीष बुटेल*
*कांगड़ा में वितरित होंगे अश्वगंधा के 20 हजार पौधे*
पालमपुर, 12 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने सोमवार को राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पढियारखर के नीलकंठ में अश्वगंधा का पौधा रोपित किया और 50 पौधे वितरित किये।
आशीष ने कहा कि अश्वगंधा बहुत उपयोगी असंख्य औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधा है। इसके महत्व और उपयोगीता को देखते हुए राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान को मिशन के रूप में अपनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 20 हजार अश्वगंधा पौधे वितरित किये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अश्वगंधा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा और इसे विभाग के अधिकारी जन जन तक पहुचायें।
उन्होंने कहा कि अश्वगंधा पौधा औषधि गुणों से भरा हुआ है। इस पौधे की जड़ो को धोने के बाद सूखाकर चूर्ण बनाकर बचपन से बुढ़ापे तक चिकित्सीय परामर्श अनुसार प्रयोग किया जा सकता है। यह शोयहर, एंटी ट्यूमर, जीवाणुरोधी, फुंफूदनाशी, कृमिनाशक, ऐंठनरोधी, तनावरोधक एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता वर्धक होता है।
उन्होंने आयुष विभाग को भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह एक बेहतर पहल है जिसके तहत लोगों को अश्वगंधा के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि हर किसी को अश्वगंधा का पौधा लगाकर उसका सही रखरखाव और इस्तेमाल करना चाहिए।
सीपीएस ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो से विधानसभा क्षेत्र पालमपुर में प्रतिबद्धता के साथ विकासात्मक कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्यो में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ लोगों की जन सहभागिता भी बहुत जरूरी है। उन्होंने पढियारखर क्षेत्र में किया जा रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 9.62 करोड रुपए की लागत से रामपुर – रजेहड़ – सारसावा वाया कपेण संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पढियारखर में पंचायत लर्निंग सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों की सभी समस्याओं को पूर्ण किया जाएगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, प्रधान कंचन देवी, उपप्रधान शिव कुमार, पूर्व प्रधान ओंकार ठाकुर, जगदीश गनोत्रा, करतार चन्द, ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश भारद्वाज, उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ. तनुजा नागपाल, आयुर्वेद तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।