Breaking newsHimachalताजा खबरेंदेश

RG Kar Hospital horror: *Tricity times morning news bulletin 12 August 2024*

Kolkata police to review security system at government hospitals, homes, and women's hostels. Measures will be taken to ensure such incidents are not repeated.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 12 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 अगस्त, 2024 सोमवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश के बेटे लांस नायक प्रवीण शर्मा ने पिया शहादत का जाम : जुलाई में कई गई थी इनकी सगाई, दो माह बाद उनका विवाह था , अब पसरा है परिवार तथा गांव में अवसाद और संताप का सन्नाटा

जिला सिरमौर के हाबण पंचायत के पाह्लू उपरला गांव के प्रवीन शर्मा कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए !

2) कांगड़ा…. और करो अवैज्ञानिक तरीके से खनन !
रानीताल के निकट बारिश की एक है और जोरदार टक्कर से निर्माणाधीन महत्वाकांक्षी योजना फोरलेन मार्ग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया ! उल्लेखनीय है कि आसपास के क्षेत्रों में भारी खनन के कारण पास से गुज़रता एतिहासिक रेलमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है !

3) तेरी सदा जयजयकार हो माँ…
कांगड़ा : बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 6,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई माता रानी के चरणों में हाजिरी

4) ऊना
विधायक ने बांटे टेबलेट
बंगाणा (कुटलैहड़) उपमंडल के नियमित हो चुके जेबीटी अध्यापकों को कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा विक्कु ने एंड्रॉयड टैब बांटे । कस्बा थानाकलां में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक विक्कू ने कुटलैहड़ के 127 पाठशालाओं के 244 जेबीटी शिक्षकों को समग्र शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत उक्त उन्नत टैब वितरित किए। उल्लेखनीय है कि कुटलैहड़ के हर प्राथमिक स्कूल में इन टैब के माध्यम से स्कूल की समस्त प्रकार की जानकारी व स्कूल के अध्यापक की हाजिरी भी अब इसी टैब से लगेगी।

5) सिरमौर: जिला सिरमौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है ! चालक परिचालक का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने चलती बस में चालक संग झगड़ा किया जिसके चलते बस एक ढांक से टकरा गई और बस कुछ मामूली क्षति पहुंची है ! आरोप है कि इस दौरान परिचालक से 23 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली गई हालांकि नकदी छीनने की बात किसी भी मौका के गवाह द्वारा पुष्टि नहीं की गई है ! पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और प्रकरण की पूरी जांच की जा रही है ! मारपीट की यह घटना नाहन से बढ़ोल रूट पर चलने वाली निगम की बस के चालक व परिचालक के साथ पेश आई है !
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी18-6049) नाहन से बढ़ोल की तरफ जा रही थी! इसी बीच जब बस हरिपुरधार से गुज़रती हुई बढ़ोल की तरफ जा रही थी, तो बियोंग गांव के पास एक शख्स की बस ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई ! इसके बाद व्यक्ति ने बस चला रहे ड्राइवर पर हमला कर दिया और संतुलन बिगड़ने से बस ढांक से जा टकराई ! बस का कंडक्टर जब बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़ा, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया ऐसा कंडक्टर ने आरोप लगाया है… डीएसपी संगड़ाह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है और बताया है कि जांच जारी है और हम निष्पक्ष जांच करेंगे

6) ऊना टाह्लीवाल
बरसाती पानी के तेज बहाव में बह गई इनोवा कार, 3 बहनों के परिवार में 9 लोगों की मौत और दो लापता… एक व्यक्ति किया गया रेसक्यू
एक हायड्रा क्रेन को पानी लांघते देखने के बाद टोयोटा इनोवा चालक ने भी बहाव में उतार दी थी अपनी बारातियों से लदी इनोवा गाड़ी.! बारात में शामिल होने के लिए पंजाब जा रहे थे ऊना निवासी संयुक्त परिवार के लोग !

Tricity times national International

1) Hindenburg 2.0: खुलासे, आरोप और शॉर्ट सेलिंग से हिंडनबर्ग की कमाई… खुलासों की आड़ में आखिर क्या खेल है हिंडनबर्ग का ?

हिंडनबर्ग ने व्हिसिल ब्लोअर डॉक्यूमेंट्स के आधार पर आरोप लगाया है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की मॉरिशस की ऑफशोर कंपनी ‘ग्लोबल’…! भारत सरकार ने दी हिंडनबर्ग को भ्रम फैलाने बाबत चेतावनी !

2) पेरिस ऑलंपिक समाप्त ! अगले ऑलंपिक अमेरिका में लॉस एंजेलिस में होंगे

3) बांग्लादेश के हालात पर बोलने वाले पहले काँग्रेसी नेता बने शशि थरूर.!
बांग्लादेश में PAK के सरेंडर से जुड़ी मूर्तियां दंगाइयों ने तोड़ी, थरूर बोले- तुम्हारा ये कुकृत्य माफी के लायक नहीं

4) दिल्ली : कोलकाता रेप-मर्डर पर डॉक्टरों में गुस्सा, दिल्ली के RML में OPD बंद, धरने पर डॉक्टर !
कोलकाता में प्रशिक्षू लड़की डॉक्टर का बलात्कार कर हत्या कर दी गई थी !

5) लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: रेजिडेंट डॉक्टरों की आज से देशव्यापी हड़ताल … इस घटना से मैं सदमे में हूं सौरभ गांगुली

6) कोलकाता रेप केस की जांच तेज, पुलिस ने 4 डॉक्टरों को भेजा समन

7) क्या वैजिटेरियन बन जाएगा पाकिस्तान ? सोयाबीन आलू बिरयानी, वड़ा पाव, ढोकला… पाकिस्तान के युवाओं में इंडियन वेज डिशेज का क्रेज

8) GOOD NEWS.. बेवजह हँसने वालों और अनावश्यक रूप से किसी की खिल्ली उड़ाने पर खिलखिला उठने वाले आत्ममुग्ध लोगों के लिए गुड न्यूज ! लौट रहा है कपिल शर्मा शो, ‘बॉलीवुड की फैबुलस वाइव्स’ बनेंगी पहली गेस्ट !

9) SEBI चीफ के बयान पर हिंडनबर्ग का पलटवार, कहा- ‘सफाई में ही स्वीकार…’, दागे नए सवाल

10) 15 अगस्त को भारत में एंट्री करेगा नया अमरीकी मोटरसाइकिल ब्रांड! Royal Enfield को दे सकता है सीधी टक्कर !

11) फिर दरिया बनीं गुरुग्राम की सड़कें, डूबी कॉलोनियां, देखें मिलेनियम सिटी का हाल

12) नौसेना को जल्द मिलेगी दूसरी परमाणु पनडुब्बी…मिलेगी INS Arighat की ताकत

13) खरगौन ( मध्यप्रदेश) रिश्तों को तार तार करने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी !
बेटी संग आपत्तिजनक हालत में देख खौला खून, चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट
मृतक प्रीतम सिंह सोलंकी (18) के ऊपर कुल्हाड़ी से चाचा कुंवर सिंह ने आठ बार वार किए गरदन तथा जबड़े को चकनाचूर कर के आरोपी भतीजे को जान से मारने के बाद आरोपी महाराष्ट्र चला गया था.!

14) राहगीरों को आपत्तिजनक इशारे कर रहे थे ट्रांसजेंडर, 21 को किया अरेस्ट नवी मुंबई का है मामला.! हुड़दंग मचाने वाले अधिकांश हिजड़े दारु पी के हुल्लड़बाजी कर रहे थे और लोगों को परेशान कर रहे थे

15)
बांग्लादेश: जमात-ए- इस्लामी के गढ़ मेहरपुर में उपद्रवियों ने इस्कॉन मंदिर में लगाई आग, गर्भगृह में की लूटपाट

16) नीतीश कुमार ने जहानाबाद हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

17) दिल्ली: बादली औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 8 गाड़ियां

18) हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट… नहीं पड़ा कुछ खास असर

19) जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 5 श्रद्धालुओं की मौत

20) हिमाचल: ऊना में बारिश के बाद आया सैलाब, 12 लोगों की ले ली जान, देखें

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

In the wake of the RG Kar hospital horror killing, higher officials in Kolkata police department have issued an alert order for women’s safety in the city

  • Kolkata police issue alert for women’s safety after hospital killing
  • Zero tolerance policy announced for crimes against women
  • CCTV cameras will be installed in public places for surveillance

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button