Breaking newsHimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Sunita Williams’ fate to be decided today? NASA to provide an update on Boeing Starliner mission: *Tricity times morning news bulletin 14 August 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अगस्त, 2024 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे को सुधारने के लिए सुखु सरकार गम्भीर
प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के आठ-आठ स्कूलों में बनेंगे रीडिंग रूम, पूरी तरह तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग !
हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनिंदा 8 विद्यालयों में समस्त सुविधाओं से सुसज्जित रीडिंग रूम बनाए जाएंगे । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणा… पढ़ो हिमाचल अभियान लागू करने में शिक्षा विभाग पूरी तरह जुट गया है। स्थानीय युवा इन रीडिंग रूम का प्रयोग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इनमें हर प्रकार का उपयोगी साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा… बुर्जुर्गों सहित अन्य लोगों को पढ़ने के लिए यहां समाचार पत्र व अन्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। अभियान को सफलतापूर्वक चलाने और जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्टाफ सदस्यों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी।

2) जय माता दी… कांगड़ा जिला अपडेट : कांगड़ा के शक्तिपीठों में 50,000 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

3) पालमपुर के साथ लगते कस्बा मारंडा में तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप जीप पलटी .! किसी भी प्रकार के जानी नुकसान का समाचार नहीं

4) संतोखगढ़ (ऊना हरोली )

ख्वाजा खिजर जिंदापीर बेड़ा कमेटी संतोखगढ़ की ओर से 23वें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन मंगलवार को संपन्न हो गया । मंगलवार शाम हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर ख्वाजा पीर का आशीर्वाद लिया । धार्मिक कार्यक्रम में ख्वाजा पीर मंदिर कमेटी की ओर से स्वां नदी में एक किश्तीनुमा बेड़ा प्रवाहित किया गया। साथ ही इस क्षेत्र की सुख समृद्धि की मनोकामना की गई। इससे पूर्व स्वां किनारे बने ख्वाजा मंदिर में कमेटी की ओर से सुबह झंडा चढ़ाने की पारंपरिक रस्म निभाई गई जिसमें पीर साहिब के कपड़े जूते टोपी पुराने से बदलकर नई पहनाई गई और उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई.!

5) कुल्लू : भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने बबेली में निकाली तिरंगा रैली …. बच्चों तथा बड़ों को बांटे तिरंगा झंडा

6) पालमपुर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, मण्डल अध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर तथा मण्डल महामंत्री राजकमल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं तथा एक भारी जनसमुह के साथ लगाया पालमपुर शहर का चक्कर !

Tricity times news

1) अतीक के बेटे और शूटर का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

2) कन्नौज: बच्ची से रेप की पुष्टि, नवाब सिंह के खिलाफ बढ़ेंगी धाराएं, बुआ पर भी कसेगा शिकंजा… समाजवादी पार्टी से है गहरा तथा पुराना नाता

3) पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारी

4) प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रार्थी होने लगे मायूस.! नहीं हुआ है देश भर में एक भी आवेदन पर क्रियान्वयन

5) गंभीर का फरमान… कोहली 417 और रोहित 255 इटंरनेशनल मैच बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

6) ‘शेख हसीना की पार्टी के प्रभावशाली लोगों को सेफ हेवन में रखा है’, भारतीय आर्मी चीफ का खुलासा

7) देशभर में OPD सेवाएं अब भी ठप, क्राइम सीन आज रिक्रिएट करेगी CBI की टीम

8) ‘मेरी भी बेटियां हैं, छोटी पोतियां हैं, मैं प्रोटेस्टर्स को ज्वाइन करने जा रहा हूं’, TMC सांसद सूखेंदु शेखर राय का ऐलान

9) अगले 3 दिन तक फिर पानी-पानी होगी दिल्ली, हिमाचल से राजस्थान तक IMD का आया ऑरेंज अलर्ट

10) अमेरिका ने हूती विद्रोहियों की दो जहाजों को किया ढेर, कहा- हमारे लिए थे खतरा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button