Mandi/ Palampur/ DharamshalaMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin. 15 August 2024*

1 Tct

 

Tricity times morning news bulletin. 15 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अगस्त, 2024 गुरुवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

पाठकों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

1) हिमाचल प्रदेश पुलिस की सहायक उप निरीक्षक (ASI) रंजना को राष्ट्रपति पदक, 50 लापता बच्चों की तलाश कर घर पहुंचाया था ! Tricity times उन्हें उनके शौर्य तथा कर्तव्य निष्ठा पर बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.! इसके अलावा पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) नागदेव को निगम की बस में से टाइम बम निकालने के शौर्य के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ! पुलिस अधीक्षक (SP) बिलासपुर रह चुके संदीप धवल को ढली थाने में दर्ज दूषित पानी सप्लाई तथा कार्यों में अनियमितता बरतने बाबत मामले की जांच में सर्वोत्तम कार्य करने तथा टैंकनोमैक कम्पनी द्वारा किए गए करोडों रुपये के घोटाले मामले में उल्लेखनीय जांच हेतु पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है! Tricity times आपका अभिनन्दन करता है.! जब तक आप जैसे तत्पर अधिकारी हैं तब तक आम जनमानस की भी न्याय पर आस्था बनी हुई है !

2) थुरल : जिला कांगड़ा की उपतहसील थुरल में क्षुब्ध लोगों ने घेर ली पुलिस चौकी !
थुरल क्षेत्र की बटाहण पंचायत में मंगलवार को उपप्रधान पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में लोगों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश लोगों ने थुरल में पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया । लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया। लोगों का आरोप था कि पुलिस स्टाफ के लोग खुद ही खनन माफिया संग बैठ कर जाम से जाम टकराते हैं तो वे हम लोगों की रक्षा कहां करेंगे ? लोगों ने सरकार से थुरल पुलिस चौकी के पूरे के पूरे स्टाफ को बदलने की मांग की है। मौजूद लोगों ने tricity times को बताया कि पुलिस के संज्ञान में इतना संगीन मामला लाने के बावजूद थुरल पुलिस चौकी के स्टाफ का रवैय्या ऐसा था मानों कुछ हुआ ही नहीं है ! बाद में जनमानस के अत्यधिक दबाव के चलते हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।
और पुलिस को आम लोगों के साथ अपना व्यवहार सही करने की नसीहत भी दी है ! क्योंकि लोगों का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में जैसे ही मामले को लाया गया तो पुलिस ने उल्टा पीड़ित पक्ष को ही रौब दिखाते हुए डराना शुरू कर दिया जिस के उनके पास वीडियो सबूत भी हैं !
मामला दरअसल वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुंडा तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने से जुड़ा हुआ है ! बीते मंगलवार को एक निजी संस्था पंचायत के सहयोग से वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण कर रही थी। जिस पर आरोपियों ने रोकने और गाली गलोच तथा धमकियां आदि देना शुरू कर दिया, जिस पर उपप्रधान ने जनप्रतिनिधि होने के नाते हस्तक्षेप किया लेकिन आरोपी अपने रसूख के नशे में इस कदर चूर थे कि उन्होंने उप प्रधान पर फावड़े के साथ सिर पर हमला कर दिया था और साथ ही कह रहे थे कि पूरी सरकार ही हमारी है जाओ जो करना करते रहो । उनके साथ अन्य लोग भी थे।

3) भारी वर्षा से प्रदेश में जनजीवन अस्तव्यस्त ! भीषण बारिश ने विभिन्न स्थानों पर किया सब उथल पुथल !

4) हमीरपुर : महिलाओं के निजी वस्त्रों को चुराने वाला सनकी गिरफ्तार !
पुलिस थाना सदर हमीरपुर में बृहस्पतिवार को एक विवाहित महिला के अन्तर्वस्त्र वस्त्र चुराने के आरोप में एक सनकी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता पति ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके घर से उनकी पत्नी के निजी वस्त्र गायब हो रहे थे। जब पत्नी ने इस बारे में उनसे जिक्र किया तो वे भी परेशान हो गए। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया गया तो पता चला कि रात को उनके गांव का ही एक युवक घर में दाखिल हुआ और कपड़े ले कर जाता हुआ दिखाई दिया । इस पर पुलिस थाना सदर हमीरपुर में बाकायदा शिकायत दी गई है। राजेश कुमार पुत्र रत्न चंद गांव कनकरी डाकघर डिडवीं ने युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया ! जांच के दौरान घर से कोई भी अन्य वस्तु चुराए जाने की पुष्टि नहीं हुई है !

Tricity times national news

1) जब लाल किला पहुंचे राहुल गांधी… स्वतंत्रता दिवस समारोह में 10 साल बाद नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी

2) तिरंगे के रंग में लाल चौक, सरहद पर जोश हाई.. देखें आजादी के जश्न की तस्वीरें

3) कोलकाता… मरीजों के पलटे बेड, टूटे मेडिकल उपकरण… उपद्रव के बाद आरजी कर हॉस्पिटल का मंजर

कोलकाता के जिस आरजी कर हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप हुआ था. वहां आधी रात को जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों का हुजूम अचानक अस्पताल के अंदर घुस गया और जो भी सामने आया. सबकुछ तहस नहस कर दिया गया

4) दुनिया छोड़कर जा रहे, फोटो सबको दिखा देना… सौरभ ने सुसाइड से पहले नौकर को भेजा था मैसेज
सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी ने किया सुसाइड, मरने से पहले अंतिम सेल्फी खींची, मामाला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है
… कर्ज के बोझ से थे परेशान

5) जेल है या सराय खाना, 7 साल में 255 दिन बाहर रहा बाबा… राम रहीम की ‘आजादी’ की कहानी

6) क्या नहीं बचेगा राजस्थान का रेगिस्तान… इस साल बारिश ने तोड़ डाला सारा रिकॉर्ड

7) ‘महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वाले दंडित हों…’, बोले PM मोदी

8) ‘लड़कियों भारत मत आना…’, कोलकाता रेप केस पर इंफ्लूएंसर के पोस्ट से मचा बवाल

9) ‘राष्ट्र से बढ़कर मेरी प्रतिष्ठा नहीं… करप्शन के खिलाफ जंग जारी रहेगी’, बोले पीएम मोदी

10)
‘जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कांग्रेस को नसीहत देते हैं’, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की जनता को संबोधित👇👇👇

https://www.facebook.com/share/v/5dD8AKfoTDEqNPWT/?mibextid=xfxF2i

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button