CH Palampur. : *सिविल होस्पीटल पालमपुर में एक दिन में केबल मात्र चार ही रोगियों का डायलिसिस करके कम्पनी कोन सी मानवता का फर्ज निभा रही है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
सिविल होस्पीटल पालमपुर में एक दिन में केबल मात्र चार ही रोगियों का डायलिसिस करके कम्पनी कोन सी मानवता का फर्ज निभा रही है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्य मन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह जी व स्वास्थ्य मन्त्री श्री धनी राम सांडिल जी का ध्यान सिविल होस्पीटल पालमपुर की ओर दिलाते हुए कहा है कि टैण्डर प्रक्रिया में उतरा खण्ड की जिस कम्पनी को टैण्डर मिला है। यह कम्पनी दिन में केबल चार ही रोगियों का डायलिसिस करती है। जव कि अन्यत्र डायलिसिस करवाने पर एक गरीब किडनी पीड़ित रोगी को सप्ताह में दो बार डायलिसिस के 6200 रुपये खर्च करने पड रहे हैं। इसके अतिरिक्त टैक्सी का किराया अलग । पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से आग्रह किया है कि कम्पनी को तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी कर इस तरह की बीमारी से पीड़ित रोगियों के कल्याण के लिए दिन में कम से कम 10 – 12 डायलिसिस के स्लाट लगाये जाएं । इसी के साथ पूर्व विधायक ने फिर दोहराया पूर्व जय राम सरकार की सबसे लोकप्रिय हिम केयर कार्ड योजना को निजी अस्पतालों में बन्द करने के निर्णय पर सरकार पुनर्विचार करे । अन्यथा इस तरह से प्रभावित रोगियों व उनके परिजमो में मची त्राहि त्राहि से आम जनमानस ही नहीं बल्कि ऐसे पीड़ितों के साथ हम दर्दी रखने वाले बहुत परेशान है।