*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान*


*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया*

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 17 अगस्त को संस्थान की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनएसएस अधिकारी प्रो राजीव भूरिया और प्रो पूनम शर्मा के मार्गदर्शन में लगभग पचपन स्वयंसेवियों ने संस्थान के भीतरी परिसर की व्यापक स्तर पर साफ सफाई की। व्यर्थ का कूड़ा कर्कट एक स्थल पर एकत्रित किया गया और नालियों की सफाई की गई। विभिन्न कक्षों से प्लास्टिक और अन्य प्रकार का कूड़ा निकाला गया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने उचित स्थान पर समस्त कूड़े का निष्पादन किया गया। इस समस्त अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल ने कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवियों की श्रमशक्ति और लगन की प्रंशसा की और ऐसे अभियानों की भविष्य में भी निरन्तरता बनाए रखने को प्रोत्साहित किया।