Breaking newsHimachalMorning news

Rahul Gandhi: *Tricity times morning news bulletin 18 August 2024*

BJP leader Subramanian Swamy has moved the Delhi High Court to direct the Ministry of Home Affairs (MHA) to make a decision on his request to cancel the Indian citizenship of Congress leader and Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi.

 

Tricity times morning news bulletin 18 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 अगस्त, 2024 रविवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) कांगड़ा (गगल) हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का ड्राफ़्ट पूरी तरह तैयार.! इसके लिए 28 हज़ार फलदार व बड़े बड़े जंगली पेड़ काटे जाएंगे ! रनवे डेढ़ किलोमीटर के बजाय अब तीन किलोमीटर लंबा होगा, जिससे बड़े जम्बोजेट विमान भी बड़ी आसानी से उतर तथा वापस उड़ सकेंगे, वहीं बड़े बड़े यात्री विमानों के साथ ही साथ भारी भरकम मालवाहक तथा सैन्य विमान भी आसानी से उतारे तथा उड़ाए जा सकेंगे ! कांगड़ा तहसील के दस बड़े गांव तथा शाहपुर तहसील के चार बड़े गांव इस हवाई अड्डे की जद में आएंगे ! भूमि अधिग्रहण का कार्य अगले माह के पहले हफ्ते में पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा.!
उल्लेखनीय है कि विस्थापित परिवारों को अन्यत्र बसाने की व्यवस्था सरकार द्वारा पहले ही कर ली गई है !

2) चिकित्सकों की हड़ताल से हिमाचल प्रदेश में रोगी तथा परिजनों की नाक में दम.! इलाज की खोज में लोग परेशान घूमते दिखे दर ब दर

3) आलमपुर, जयसिंहपुर.. भेड़ी गांव के निवासी ITBP जवान की उधमपुर जाते हुए सफर के दौरान मौत… जम्मू में तोड़ा दम

4) बनखंडी : चोरों ने सुनार की दुकान का शटर तोड़ा… आठ लाख रुपये के जेवरात चोरी कर हुए चम्पत… पुलिस जांच जारी है

5) कांगड़ा अपडेट : पालमपुर में सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी कोलकाता कांड के विरोध में सड़कों पर उतरे ! रोगी तथा परिजनों को कहते सुना गया है काश ऐसी ही तत्परता ये प्राइवेट चिकित्सक अपने नैतिक कर्तव्यों को लेकर भी दिखाएं !

Tricity times news

1) ‘लॉ एंड ऑर्डर पर हर 2 घंटे में गृह मंत्रालय को भेजें रिपोर्ट’, डॉक्‍टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र का राज्‍यों को निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के विरोध में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं !

2) दिल्ली के आश्रम इलाके में मर्सिडीज चालक ने साइकिल सवार को रौंदा, आरोपी कार समेत फरार

3) रक्षाबंधन को लेकर आई गुड न्यूज, राखी पर नहीं होगा भद्रा का असर, पूरा दिन शाम 6 बजे तक शुभ मुहूर्त

4) छत्तीसगढ़: सतनामी हिंसा मामले में कांग्रेस MLA गिरफ्तार, विरोध में सड़कों पर उतरे समर्थक

5) हरियाणा चुनाव से पहले कमजोर पड़ी JJP? दस MLA में से 4 ने दिया इस्तीफा

6) लखनऊ :.. यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती: एग्जाम सेंटर, तारीख या शिफ्ट… कुछ नहीं बदलेगा, मिलेंगे एक्स्ट्रा 5 मिनट

7) कोलकाता… आरजी कर अस्पताल के आसपास धारा 163 लागू, संदीप घोष से 13 घंटे चली CBI की पूछताछ

8) ‘JK चुनाव के बाद आर्टिकल 370 खत्म करने के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेंगे’, बोले उमर अब्दुल्ला

9) मध्यप्रदेश : 69 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की से किया रेप, घटना से इलाके में फैला आक्रोश

10) अयोध्या में CM योगी आज रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे

11)
TMC सांसद ने सुखेंदु शेखर रॉय बोले- पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर से हिरासत में पूछताछ जरूरी

12) ‘सेंसरशिप ऑर्डर’ के कारण ब्राजील में X यानी ट्विटर की सेवाएं बंद करेंगे एलोन मस्क

13) नेपाल की विदेश मंत्री अर्जू राणा देउबा आज से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर निकलेंगी

14) व्लादिमीर पुतिन आएंगे अजरबैजान… 18 और 19 अगस्त को अज़रबैजान का दौरा करेंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

15) 188 हिंदू शरणार्थियों को आज CAA के तहत भारतीय नागरिकता प्रदान करेंगे अमित शाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button