Himachal

*सूद सभा पालमपुर द्वारा वेब्रिज लंदन की डिप्टी मेयर चारु सूद की याद में देवदार के पेड़ लगा कर वनमहोत्सव मनाया गया।*

सभा की आम बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा के सभी सदस्य जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएंगे और तन मन धन से सेवा करेंगे

1 Tct

सूद सभा पालमपुर द्वारा वेब्रिज लंदन की डिप्टी मेयर चारु सूद की याद में देवदार के पेड़ लगा कर वनमहोत्सव मनाया गया।

Tct chief editor

सूद सभा पालमपुर द्वारा होटल टी बड पालमपुर में वेब्रिज लंदन की डिप्टी मेयर स्वर्गीय चारु सूद की याद में देवदार के पेड़ लगा कर वनमहोत्सव मनाया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
ततपश्चात सभा की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सभा की नई कार्यकारिणी का चुनाव अजीत बाघला तथा तिलक सूद की अध्यक्षता में करवाया गया जिसमें बी. के. सूद को सर्वसम्मति से दोबारा सभा का अध्यक्ष चुना गया।
इसके अतिरिक्त अरुण सूद को उप प्रधान श्रीमती ब्रिंदुला कड़ोल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रेसिडेंट ,ईं संजय सूद जनरल सेक्रेटरी,  दीपेश डोगर कॉर्डिनेटर,सोना सूद व मुनीष सूद जॉइंट सेक्रेटरी सौरभ सूद जितेंद्र सूद , को मुख्य सलाहकार विशाल बाघला व आदित्य सूद को प्रेस सचिव अनिल सूद व ऋषि सूद को बैजनाथ पपरोला कोऑर्डिनेटर , व विकास सूद को भवारना कोऑर्डिनेटर चुना गया। मनोज सूद तथा संदीप सूद हेल्प एंड सपोर्ट के सदस्य रहेंगे। श्रीमती कमलेश सूद महिला विंग मे मुखिया के तौर पर कार्यभार संभालेगी तथा सोना सूद व ब्रिंदुला कड़ोल,ममता व मीतू उनका सहयोग कर के महिला शक्ति को सभा की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करेंगी
इसके अतिरिक्त सूद सभा पालमपुर के पूर्व में रहे संरक्षक डॉ राम सूद अजीत बाघला मुकेश सूद, धर्मेंद्र गोयल, तिलक सूद, के जी बुटेल, सूक्ष्म बुटेल राजीव सूद, दीना नाथ सूद सुरेन्द्र सूद ,पद्मश्री डॉ रणधीर सूद, ईं विकास सूद, ईं मिलाप सूद, BBL बुटेल जी, ,डॉ अनिल सूद, कुलदीप सूद ,राकेश बुटेल,भरत सूद संरक्षक बने रहेंगे तथा सभा को अपना आशीर्वाद देते रहेंगे।
सभा में निर्णय लिया गया कि सूद भवन बनाने के लिए भूमि के चयन और तलाश के लिए डॉ राजेश सूद की अध्यक्षता में एक सब कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें नितेश सूद,अरुण सूद, देविंदर सूद,धर्मेन्द्र गोयल,जितेंद्र सूद विजय सूद,अजीत बाघला,सोना सूद कमलेश सूद, राजेश सूद ,पृथ्वी सूद,देविंदर सूद डॉ अशोक सूद ,ईं सतीश सूद,अनुज सूद , विजय गुप्ता ,विजय सूद आदि सदस्य रहेंगे।

सभा के सभी सदस्यों द्वारा हेल्प एंड सपोर्ट ग्रुप द्वारा विरादरी के गरीव लोगो के लिए धन जुटाने व उन की सहायता के लिए किये गए प्रयासों की सराहना की गईं व आगे भी इस तरह के कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया गया। डॉ अशोक सूद द्वारा सभा की फ्री ओपीडी में दी जा रही सेवाओं को सराहा गया तथा मुकेश सूद का इस ओपीडी व सभा के ऑफिस के लिए कीमती स्थान देने के लिए भी धन्यवाद किया गया।

 

Oplus_0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button