*आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर में हुआ सम्प्पन*
*आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर में हुआ सम्प्पन*
सीनियर पत्रकार संसार शर्मा
20-08-2024
स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एकीकृत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर के प्रांगण में किया गया जिसका विधिवत् उदघाटन डॉक्टर राजेश गुलेरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना की उपस्थिति में किया।
उक्त जांच शिविर में विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई जिसमें
निःशुल्क ओ पी डी बी पी, सुगर, हीमोग्लोबिन की जांच, खून की जांच, एच आई वी जांच, टी बी रोग से संबंधी जांच व जानकारी, हेपेटाइटिस बी, सी , यौन रोग की जांच एवं आभा आई डी को विशेष रूप बनाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।
इस तरह के शिविर जिला कांगड़ा के विभिन् स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले 2 माह में आयोजित किए जाएंगे।
खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नवीन राणा ने सभी का धन्यवाद किया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा को सम्मानित किया।
आयुष विभाग द्वारा विशेष रूप से योगा से संबंधित स्वास्थ जानकारी प्रदान की गई।
हंस फाउंडेशन, सिएरा एन जी ओ, आई सी टी सी पालमपुर व खंड भवारना के अधिकारी व कर्मचारियों अजय सूद अधीक्षक श्रीमती मोनिका पूरी अकाउंटेंट के योगदान का धन्यवाद किया।
डॉक्टर राजेश सूद जिला स्वास्थ्य अधिकारी कांगड़ा द्वारा टी बी रोग से संबंधी जानकारी प्रदान की गई व प्रण लिया गया कि टी बी हारेगा व देश जीतेगा।