*विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को सुरक्षित और सहायक वातावरण कुलपति प्रो. नवीन कुमार*
विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को सुरक्षित और सहायक वातावरण कुलपति प्रो. नवीन कुमार
एंटी रैगिंग सप्ताह संपन्न, जागरूकता के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन
पालमपुर, 20 अगस्त। चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में सप्ताह भर चलने वाले एंटी रैगिंग अभियान का समापन मंगलवार को हुआ। समारोह में कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को सुरक्षित और सहायक वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे उन्हें उन्मुक्त वातावरण मिल रहा है और वह अपनी प्रतिभा और योग्यता को दर्शाते हुए आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं।
कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी चार महाविद्यालयों की आयोजन टीमों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने रैगिंग के विरुद्ध एकता और सतर्कता के उनके संदेश ने सभी छात्रों के लिए सुरक्षित और सहायक वातावरण बनाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। उन्होंने अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए तथा उन्हें विश्वविद्यालय में सम्मान और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
छात्र कल्याण अधिकारी डाक्टर अशोक कुमार पांडा ने बताया कि एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान विश्वविद्यालय के सभी चार घटक महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। पूरे सप्ताह के दौरान रैगिंग के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म स्क्रीनिंग, रैलियां और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को रचनात्मक और प्रभावशाली तरीकों से जोड़ना था, जिसमें रैगिंग मुक्त परिसर के माहौल को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया।
समापन समारोह के दौरान छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. ए.के. पांडा तथा विश्वविद्यालय के अन्य संविधिक अधिकारी मौजूद रहे।