*हिमाचल प्रदेश में कई पटवारी बन बैठे हैं प्रॉपर्टी डीलर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई बात सूत्र*

अजय शर्मा
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हिमाचल*हिमाचल प्रदेश में कई पटवारी बन बैठे हैं प्रॉपर्टी डीलर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई बात सूत्र* प्रदेश के विभिन्न पटवार सर्कल में पटवारी प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में संलग्न हैं कौ*हिमाचल प्रदेश में कई पटवारी बन बैठे हैं प्रॉपर्टी डीलर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई है । कौनसी जमीन कहां पर बिकाऊ है किस जमीन का क्या रेट है तथा यह जमीन किसी भी है विवाद में या नहीं एवं इस जमीन को वह कितने में दिलवा देंगे इन सब बातों का ज्ञान पटवारियों के पास होता है कुछ हद तक तो इसका ज्ञान होना चाहिए है परंतु कुछ पटवारी लोग स्वयं ही दिल करवाते हैं तथा उसमें से अपनी फिक्स कमाई का हिस्सा रख लेते हैं जिसमें के गरीब लोग जो किसी मजबूरी में अपने जमीन भेजते हैं वह ठगे जाते हैं।।।
प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कौन सी जमीन बिकाऊ है और कौन सी नहीं है। इसका पता पटवारियों को रहता है। इनमें कुछ पटवारी तो अब प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में लग गए हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम ऐसा होता है, जिसमें अच्छा कमीशन भी बन जाता है। आरोप है कि कुछ पटवारी खुद ही इन संपत्तियों का सौदा करने में जुट गए हैं तथा गरीब और लाचार लोगों से ओने पौने दाम में जमीनें खरीद रहे हैं ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। एक मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के ध्यान में भी आया है। इस पर संज्ञान लिया गया है। सीएम कार्यालय को मिली एक शिकायत पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को छानबीन के निर्देश दिए गए हैं ऐसा सूत्र बता रहे।
मामला गंभीर पाया गया तो विजिलेंस जांच भी हो सकती है। इसमें आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी तफ्तीश की जा सकती है। इस शिकायत में कई पटवारियों पर अपना काम करने के बजाय प्रॉपर्टी डीलिंग में व्यस्त रहने के आरोप लगे हैं ऐसे आरोप लग रहे हैं।
जिन्होंने प्रॉपर्टी खरीदनी है वह पटवारी को पास क्यों जाते हैं इसका सीधा सा जवाब है कि पटवारियों को जमीन की रजिस्ट्री करने और अन्य कार्यों का भी ठीक से पता होता है। इसलिए भी जमीन खरीदने वाले लोग खुद कुछ पटवारियों से संपर्क करने लगे हैं जबकि दूसरी ओर कुछ प्रॉपर्टी डीलर खरीदारों से धोखाधड़ी करते हैं तथा विवादित जमीनों को मिलीभगत करके लोगों को भेज देते हैं और जो खरीदार हैं वह फिर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते फिरते हैं जिससे उन्हें धन और समय दोनों का नुकसान होता है इसलिए लोग अब पटवारियों पर ज्यादा विश्वास करने लगे हैं