Air India flight gets bomb threat, emergency at Thiruvananthapuram :-*Tricity times morning news bulletin 22 August 2024*
Kolkata doctor's rape-murder: Sourav Ganguly joins joins candlelight protest
Tricity times morning news bulletin 22 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अगस्त, 2024 गुरुवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी, कजरी तीज तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कृषि विश्वविद्यालय के भूमि अधिग्रहण को लेकर सियासत तेज और जनता तल्ख.!
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुखु सरकार ने पालमपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय की भूमि को टूरिज़्म विलेज बनाने हेतु दुबई की एक निजी होटल कम्पनी को स्थानांतरित करने की कार्यवाही बाकायदा भी शुरू कर दी है, जिसके लिए सुक्खू सरकार ने किसी भी माध्यम से पालमपुर के आम जनमानस के विचार तथा सहमतियां / असहमतियां भी आमंत्रित करना आवश्यक नहीं समझा है ! वहीं पालमपुर के प्रमुख विपक्षी भाजपा नेता और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा है कि यह एक विद्या के मन्दिर की मूल्यवान भूमि है, इसे हुल्लड़बाजी करने वाले पर्यटकों के जाम छलकाने और मौज मस्ती करने का अड्डा बनाने के लिए कैसे हस्तांतरित किया जा सकता है ?
वहीं सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार तथा जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र रवि धीमान ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि शिक्षा और दीक्षा को ताक पर रखकर पब बनाने और होटलबाजी को बढावा देने का काम काँग्रेस जैसी सिद्धांतविहीन पार्टी ही कर सकती है ! उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू अपनी प्रशासनिक शक्तियों का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं !
2) कांगड़ा : शाहपुर तहसील के गांव पुहाड़ा में घर के बाहर खड़ी मारुति सुजुकी आल्टो कार के टायर ले उड़े शातिर चोर..! चोरों ने गाड़ी के रिम समेत चारों नए टायरों पर हाथ साफ कर डाला और गाड़ी के चारों टायरों के स्थान पर पत्थरों को लगा कर उसे खड़ा कर के चले गए ! पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है.!
3) ऊना… (संतोखगढ़) आवारा बैल ने एक पैदल चलते बुजुर्ग को जान से मार डाला ! मृतक केवल कृष्ण को बचाने के लिए दौड़े प्रेमचन्द नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी उक्त आवारा बैल ने बुरी तरह लहूलुहान कर डाला है !प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब प्रेमचन्द ने बचाने की कोशिश की तो उक्त उग्रवादी बैल ने केवल कृष्ण को छोड़कर प्रेमचन्द पर कातिलाना हमला कर दिया जिससे कुछ पल में ही प्रेमचन्द खून से लथपथ हो गया !
एसपी ऊना राकेश सिंह द्वारा तत्काल हरकत में आने और सूचित करने के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने इस आवारा बैल को बेहद कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा और गौ सदन थानाकलां में छोड़ दिया ! बैल इस कदर हाहाकारी था कि उसे पकड़ने में विभाग को 6 घण्टे का समय लग गया है ! इस घटना पर भाजपा नेता सतपाल सत्ती ने भी दुख प्रकट किया और कहा कि साथ लगते पड़ौसी राज्य पंजाब से इन आवारा पशुओं को हिमाचल प्रदेश की सीमा में खदेड़ दिया जाता है जिसके बाद ये पशु हिमाचल प्रदेश में किसानों की फसलों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं साथ ही साथ ये मासूम लोगों की जान भी ले लेते हैं !
4) tricity times hamirpur news
नादौन : उचित ईलाज के लिए लोगों की उम्मीदों का केन्द्र सरकारी अस्पताल स्वयं हुआ बीमार ! सरकारी अस्पताल नादौन में स्वास्थ्य सेवाओं लचर तथा रामभरोसे स्थिति को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर चर्चाओं के घेरे में आ गया है। tricity times को मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास डॉक्टरों की पूरी यूनिट होने के बावजूद रात्री ड्यूटी पर कभी आंख के डॉक्टर को तो कभी कानों के डॉक्टर तो कभी किसी दूसरे सामान्य डॉक्टर की ड्यूटी लगाने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लग गया है। गौर रहे कि सरकारी अस्पताल नादौन में स्वास्थ्य विभाग ने नाइट ड्यूटी पर एक आंखों के डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी। जब स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति वेदना से तड़पती महिला का केस आया तो उक्त डॉक्टर महोदय के तो मानों हाथ पैर ही फूल गए । मजबूरन उक्त तड़प रही महिला का केस हमीरपुर रैफर करना पड़ गया । इससे परिजनों को तो परेशानी हुई ही, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कथित कार्यप्रणाली पर ही प्रश्नचिह्न लग गया है।
पूर्व में भी ऐसा ही मामला एक और आया था, जब नाइट ड्यूटी पर कानों के ईएनटी डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी गई थी और जब मरीज आया तो डॉक्टर साहेब ने साफ साफ हाथ ही खड़े कर दिए थे और अपनी विशेषज्ञता से बाहर का मामला बताया था । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु जी का गृह क्षेत्र होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग न जाने क्यों लापरवाह सा और निडर सा बना हुआ है? गौर रहे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नादौन में आसपास के लगभग 80 गांवों के लोग आपातकालीन स्थिति में आते हैं !
पाठकों को एक और बात बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु जी की माता जी के साथ भी कुछ ऐसा ही वाक्या पेश था, जिससे विभाग हरकत में आया था और उन्हें बड़ी दिक्कत हुई थी उसके बाद मचे हडकंप से थोड़े दिन तो हालात ठीक रहे, किंतु अब फिर से पहले जैसे ही हालात बनते जा रहे हैं !
5) शिमला…. सूत्र कर्मचारी संगठन tricity times….
जनाब आप हमको हल्के में ले रहे हैं ! हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के स्वर अभी और तल्ख होंगे ! विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सुक्खू सरकार को वादाखिलाफी के बाबत चेताना शुरू कर दिया है !
विभिन्न कर्मचारियों को कहते सुना जा रहा है कि मौजूदा सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अन्तर है !
6) 27 अगस्त तथा 28 अगस्त को फिर बिगड़ेंगे हिमाचल प्रदेश के मौसम के मिजाज ! दो दिन लगातार भारी बारिश का पूर्वानुमान.!
7) पालमपुर : सड़क मार्गों तथा सरकारी भवनों पर काल बनकर छाए हुए आदमकद पेड़ों को लेकर बार बार चेतावनियां देने के बावजूद नगर प्रशासन सुस्त तथा अपने लापरवाह रवैय्ये पर कायम
Tricity times news
1) गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) एक और महिला से हुआ सामुहिक बलात्कार ! विक्षिप्त हालत में अर्धनग्न सड़क किनारे बैठी स्थिति में मिली.! उक्त घटना लालकुआं में घटी जब कि महिला नन्दग्राम निवासी बताई जा रही है
2) पोलैंड के PM-राष्ट्रपति से मुलाकात, शहीद स्मारक का दौरा.. आज पीएम मोदी के दौरे में बहुत से विषयों पर बात होगी
3) एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री
4) गुजरात में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट
5) उत्तर प्रदेश
देवरिया का सिंघम… IPS संकल्प शर्मा का वो वीडियो, जिसको देखकर हर कोई कर रहा तारीफ… उपद्रवी जबरन करा रहे थे दुकानें बंद, अधिकारी ने लिया कड़क एक्शन
6) कोलकाता कांड: वारदात की रात दरिंदा बन गया था संजय रॉय, करतूतें जानकर अधिकारी भी हैरान
7) बिल क्लिंटन बोले- 2 विकल्प हैं, एक कमला हैरिस और दूसरा ‘वो बंदा’ जिसकी हरकतें शर्मनाक
8) दिल्ली-NCR में आज से ऑटो-टैक्सी की हड़ताल, सड़कों पर नहीं दिखेंगे 4 लाख वाहन
9) बिजनौर उत्तर प्रदेश एक दुकानदार 200 तो दूसरा 170 में बेच रहा था चिकन… फिर रेट को लेकर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
10) और चढ़ाओ सिर पर इन्हें…
महिला ने कंधे पर रखा हाथ, हेमा मालिनी को आया गुस्सा और फिर कर दी फैन संग बदतमीजी
11) UP Police Exam 2024: 26 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
12) राहुल गांधी ने श्रीनगर के फेमस रेस्टोरेंट में किया डिनर, लाल चौक पर आइसक्रीम का उठाया लुत्फ
13) वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बनी JPC की आज 11 बजे होगी पहली मीटिंग
14) आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ