HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*लंबागांव खंड मे प्राकृतिक हल्दी की खेती के लिए प्रदेश का प्रथम किसान उत्पादन सगठन बनेगा*

1 Tct

*लंबागांव खंड मे प्राकृतिक हल्दी की खेती के लिए प्रदेश का प्रथम किसान उत्पादन सगठन बनेगा*

Tct chief editor

लम्बागांव खंड के किसान आज कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के सौजन्य से किसान उत्पादन सगठन बनाने में जुटे। खंड स्तर की विभिन्न पंचायतों के लगभग 70 किसान खंड कार्यालय मे आयोजित बैठक में उपस्थित रहे। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के पूर्व कुलपति और सुआ गांव खंड लंबागांव के निवासी प्रोफेसर अशोक सरयाल ने मुख्य अतिथि और सलाहकार की भूमिका निभाई । उन्होंने किसानों को सामूहिक तौर पर प्राकृतिक हल्दी उगाना, मूल्य संवर्धन, कटाई उपरांत प्राधायोगकी तथा उत्पादन का बिपिन कर आय बढ़ाने के लिए किसान उत्पादन संगठन बनाने की सलाह प्रदान की। कृषि विभाग आत्मा के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा सुशील कुमार ने किसानों को सरकार की प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लंबागांव खंड मे प्रदेश का प्रथम प्राकृतिक हल्दी पर किसान उत्पादन सगठन बनाने का उद्देश्य है। इसके अंतर्गत प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को प्राकृतिक हल्दी उत्पादन के संगठन से जोड़ा जाएगा। उनका पंजीकरण कर हल्दी उगाने की विधि का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उत्पादन को प्रमाणित कर मूल्य संवर्धन किया जायेगा। उन्होंने खेती मे उपयोग करने वाले प्राकृतिक खादों जैसे जीवामृत और घनजीवामृत के बनाने की विधि बताई। डा पुनी चंद राणा, सेवानिवृत उपनिदेशक, बागवानी ने किसानों से अपने पैतृक गांव नाहलना में प्राकृतिक हल्दी उगाने का अनुभव सांझा किया। खंड विकास समिति के अध्यक्ष कुलवंत राणा ने आत्मा परियोजना के अधिकारियों और पूर्व कुलपति का लंबागांव खंड में प्रदेश का पहला प्राकृतिक हल्दी संगठन खड़ा करने पर सराहना की तथा सरकार का धन्यवाद किया। बैठक में आत्मा परियोजना के विशेषज्ञ डा विशाखा पॉल, डा बनू सूद, दिव्य शर्मा, दिनेश कुमार और मयंक शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button