UncategorizedMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*अपर बैजनाथ के बीड़,क्यौर,चौगान के साथ अब गुनेहड़ पंचायत तथा संसालऔर भट्टू के ईलाकों को साडा( स्पेशल एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी) के अन्तर्गत बलपूर्वक लाना सरासर गलत तथा जनभावनाओं पर कुठारघात*

1 Tct

*अपर बैजनाथ के बीड़,क्यौर,चौगान के साथ अब गुनेहड़ पंचायत तथा संसालऔर भट्टू के ईलाकों को साडा( स्पेशल एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी) के अन्तर्गत बलपूर्वक लाना सरासर गलत तथा जनभावनाओं पर कुठारघात*

Tct chief editor0

अपर बैजनाथ के बीड़,क्यौर,चौगान के साथ अब गुनेहड़ पंचायत तथा संसालऔर भट्टू के ईलाकों को साडा( स्पेशल एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी) के अन्तर्गत बलपूर्वक लाना सरासर गलत तथा जनभावनाओं पर कुठारघात है ।स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस ईलाके की 90%जनता गरीब तथा ज्यादा पढी लिखी नहीं है । साडा के अन्तर्गत आने पर जमीन-मकान बेचने- खरीदने, नया मकान बनाने के लिए नक्शा,बिजली, पानी का कनेक्शन आदि के लिए साडा कार्यालय पालमपुर से अनुमति लेनी होती है। जिन पंचायतों में पहले से साडा लागू है वहां की जनता इस कारण वेहद परेशान है तथा कई बार साडा हटाने की मांग कर चुकी है। बलदेव राज सूद ने कहा लोकतंत्र में जनभावनाओं के विपरीत कोई भी व्यवस्था जबरन थोपना सरासर गलत तथा जनभावनाओं को कुचलना है।उन्होने कहा कि स्वाभिमान पार्टी स्थानीय प्रशासन तथा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि उक्त पंचायतों को तत्काल साडा व्यवस्था से मुक्त किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button