HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 26 August 2024* *आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*

जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है, जो अधर्म पर धर्म की विजय और प्रेम, भक्ति, और ज्ञान का संदेश देता है।

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 26 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अगस्त, 2024 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है कालाष्टमी तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट : आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम रहेगा साफ, कल और परसों भारी बारिश का यलो अलर्ट, घटासनी से बरोट सड़क मार्ग भूस्खलन के चलते हुआ ठप्प

2) हिमाचल प्रदेश की बस सेवाओं में पुलिस कर्मियों के मुफ्त सफर को पहले बंद करने और फिर यू-टर्न लेते हुए मासिक कटौती को बढ़ा कर पांच सौ कर देने के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम को प्रतिमाह होगी लगभग 9 करोड़ रुपये की माहवार आमदनी ! अगर सही सही अंदाजा लगाया जाए तो हिमाचल पथ परिवहन निगम इस राशि से अपने लिए 28 नई सामान्य बसें हर महीने खरीदने में सक्षम हो जाएगा ! वहीं सरकार के इस कदम से प्रदेश के अधिकांश पुलिस कर्मियों की भौंहे तन गई हैं !

3) Tricity times morning news bulletin 26 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अगस्त, 2024 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है कालाष्टमी तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट : आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम रहेगा साफ, कल और परसों भारी बारिश का यलो अलर्ट, घटासनी से बरोट सड़क मार्ग भूस्खलन के चलते हुआ ठप्प

2) हिमाचल प्रदेश की बस सेवाओं में पुलिस कर्मियों के मुफ्त सफर को पहले बंद करने और फिर यू-टर्न लेते हुए मासिक कटौती को बढ़ा कर पांच सौ कर देने के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम को प्रतिमाह होगी लगभग 9 करोड़ रुपये की माहवार आमदनी ! अगर सही सही अंदाजा लगाया जाए तो हिमाचल पथ परिवहन निगम इस राशि से अपने लिए 28 नई सामान्य बसें हर महीने खरीदने में सक्षम हो जाएगा ! वहीं सरकार के इस कदम से प्रदेश के अधिकांश पुलिस कर्मियों की भौंहे तन गई हैं !

 

3) डमटाल (नूरपुर) पठानकोट में एक महिला की हत्या के आरोप में पंजाब पुलिस ने उसके डमटाल निवासी भतीजे तथा उसके एक मित्र को गिरफ्तार कर लिया ! बुजुर्ग महिला आरोपी की चाची थी और अकेले रहती थी.! महिला की मौत के बाद दोनों आरोपी घर से साढ़े 4 लाख रुपये कैश, दो सोने की चूड़ियां व एक जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी करके फरार हो गए। राम प्रसाद को पता था कि मृतक महिला ने जमीन बेची हुई है और उसके घर में पैसे पड़े हैं। इसलिए राम प्रसाद के पास पैसे न होने पर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 लाख 23 हजार रुपये नकदी और महिला के सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।

4) भाजपा जिला पालमपुर ने आयोजित की सदस्यता कार्यशाला वर्कशाप.! 25 अगस्त की इस कार्यशाला में जिला पालमपुर भाजपा के चारों मण्डलों पालमपुर, जयसिंहपुर, सुलह तथा बैजनाथ के मण्डल अध्यक्ष मण्डल महामंत्री तथा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, ऊना भाजपा से विस्तारक सुमित शर्मा, जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविन्द्र रवि धीमान, भाजपा नेता तथा कर्मचारी प्रकोष्ठ से घनश्याम शर्मा, अभिमन्यु, राजेश राणु आदि भी उपस्थित रहे ! इस कार्यशाला में भाजपा सदस्यता ग्रहण करने के लिए टोल फ्री मिस काल नम्बर 8800002024 के बाबत भी जानकारी दी गई ! मुख्यातिथी विस्तारक सुमित शर्मा ने सदस्यता अभियान के संचालन हेतु उपस्थित सदस्यों को बहुत से सरल टिप्स भी दिए ! उल्लेखनीय है कि……. 1 सितंबर 2024 से लेकर 15 सितंबर 2024 तक भाजपा पूरे भारत में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने जा रही है !
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने एक प्रैसवार्ता भी आयोजित की जिसमें उन्होंने मौजूदा सुखविंदर सुखु सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि इस सरकार को गुमराह करने तथा प्रदेश की भोली भाली जनता से ठगी करने के अलावा कुछ नहीं आता है ! इस सरकार के पास विकास को लेकर कोई योजना अथवा रोडमैप नहीं है ! प्रदेश के कर्मचारी सडकों पर हैं और प्रदेश की माताएं बहनें खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं !

उन्होंने आगे कहा कि पालमपुर के कृषि विश्वविद्यालय जिसके कारण पालमपुर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली उसकी भूमि का एक बड़ा भूभाग प्रदेश सरकार खैरात की तरह होटल तथा टूरिज़्म विलेज बनाने के बांटने की फ़िराक़ में है ! त्रिलोक कपूर ने प्रेस के माध्यम से पालमपुर की भूमि को निगलते जा रहे काँग्रेसी भू-माफिया की ओर भी दिलाया !

5) नूरपुर के छन्नी क्षेत्र में दो नशा तस्कर युवकों को पुलिस ने दबोचा !
विशाल तथा अभिषेक नाम के दोनों नवयुवकों को पुलिस ने लगभग 9 ग्राम चिट्टा पाउडर के साथ रंगे हाथ दबोच लिया

6) पालमपुर तहसील के साथ लगते नए ग्रामीण क्षेत्रों को भी टाउन प्लानिंग में जोड़ने को लेकर आम जनमानस हुआ उग्र ! Tricity times द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया है कि लोगों को सरकार का यह फैसला पसन्द नहीं आया है! लोगों का कहना है कि जिन गांवों में घर पहुंचने के लिए आधा घन्टा पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है, उन स्थानों पर भी नक्शा बना कर पास कराए बिना मकान बनाना असंभव कर दिया गया है !

Tricity times news

1) J&K में उम्मीदवारों की लिस्ट फिर से जारी करेगी BJP, आज ही सुबह घोषित किए थे 44 नाम

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 15. दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवार

2) कोलकता… कैसे सेमिनार हॉल पहुंचा था दरिंदा संजय रॉय, कैसे दिया वारदात को अंजाम? पॉलीग्राफ टेस्ट में सामने आया पूरा सच.! बंगाल पुलिस द्वारा जांच के दौरान बरती गई लापरवाही तथा अनियमितता भी आई सामने

3) पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट, शाहीन ने कप्तान के साथ की बदसलूकी!

4) गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, अभी टला नहीं खतरा! वीडियो हुए वायरल

5) झारखंड से वाया कोलकाता दूसरी बार दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन, क्या होगा अगला कदम कोई नहीं जानता… अगर भाजपा के संग आ जाते हैं तो भाजपा की ताकत बढ़ना तय

6) नव गठित राज्य लद्दाख समाचार… लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान, अमित शाह बोले- लोगों में अवसर पैदा करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध

7) 23 यात्रियों को गोलियों से भूना, 10 गाड़ियां फूंकीं, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में BLA या तालिबान का एक बड़ा अटैक… जांच जारी है

8) BSP के आत्मसम्मान का फैसला अटल, राजनीति से संन्यास लेने का कोई सवाल नहीं: मायावती

9) J&K विधानसभा चुनाव: BJP ने बिलावर सीट से निर्मल सिंह की जगह सतीश शर्मा को दिया टिकट

10) कोलकाता कांड: आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष CBI ऑफिस पहुंचा

11) JKNC से सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए KC वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और भरत सोलंकी श्रीनगर के लिए रवाना

12) दिल्ली में अवैध पेड़ कटाई पर विवाद, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को दी खुली चर्चा की चुनौती

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button