*29 अगस्त को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के शिक्षण गैर शिक्षण कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन*
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कर्मचारी शिक्षक साइंटिस्ट स्टूडेंट सभी जमीन के हस्तांतरण का जोरदार विरोध कर रहे हैं
*29 अगस्त को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के शिक्षण अभ्यास शिक्षक कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन*
हिमाचल प्रदेश द्वारा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 111 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने के विरोध में सरकार. पर्यटन ग्राम की स्थापना के लिए, गैर-शिक्षण और शिक्षण कर्मचारी 29.08.2024 को दोपहर के भोजन के दौरान गेट नंबर 1-प्रगति मैदान – पुलिस स्टेशन चौक – एसडीएम कार्यालय तक संयुक्त विरोध मार्च करेंगे।विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम पालमपुर के माध्यम से। हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को एक संयुक्त ज्ञापन भी दिया जाएगा।
सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक सदस्य 29.08.2024 को दोपहर के भोजन के समय गेट नंबर 1 पर विरोध मार्च में शामिल होंगे। उधर सभी विरोधी दल की राजनीतिक पार्टियों ने इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है तथा कहा है कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिए तो उसका धरना प्रदर्शन न केवल सड़कों में किया जाएगा बल्कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उधर का पालमपुर क्षेत्र के सभी प्रसिद्ध व प्रबुद्ध नागरिकों में भी इस विषय पर खुलकर अपनी राय दी है तथा सरकार के इस निर्णय को कृषि विश्वविद्यालय के हितों के साथ खिलवाड़ बताया है। पूर्व शिक्षाविदों तथा ब्यूरोक्रेट्स का मानना है कि कृषि विश्वविद्यालय की जमीन छुये बिना भी टूरिज्म विलेज का की स्थापना की जा सकती है जिसके लिए पालमपुर के आसपास के क्षेत्र में बहुत सी जमीन खाली पड़ी है जिसमें से एक होल्टा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की जमीन भी शामिल है इसके अलावा टूरिज्म विलेज की ज्यादा संभावना है कंड्बाड़ी और कंडी की तरफ भी हो सकती है।
कल ही विपक्ष के नेता त्रिलोकपुर तथा आज प्रवीण शर्मा ने इस विषय में खुलकर बात की और सरकार के फैसले का खड़े शब्दों में विरोध किया।