Pune Porsche hit-and-run accused seeks return of seized passport.: *Tricity times morning news bulletin 29 August 2024*
Tricity times morning news bulletin 29 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 अगस्त, 2024 गुरुवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है अजा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) समूचे हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट… उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा दिए गए हिमाचल प्रदेश में हर हफ्ते बरसात के पूर्वानुमान बीते डेढ़ माह से लगातार गलत सिद्ध हो रहे हैं !
2) जिला सिरमौर की गिरी वैली के शूरवीर आशीष कपूर की पार्थिव देह पहुंची पांवटा साहिब !
बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश में देश की सेवा करते हुए सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते मातृभूमि पर बलिदान हो गए थे ! 1999 में जन्मे आशीष कपूर अभी 6 महीने पहले सेना में भर्ती हुए थे.! Tricity times उन्हें नमन करता और श्रद्धांजलि देता है !
3) मंडी जिला के करसोग के कस्बे पांगणा में मिली एक प्राचीन पांडुलिपि !
पांडुलिपि खरोष्ठी भाषा में लिखी गई है और पढ़ने पर पता चला है कि यह एक राज आज्ञा थी जो नगर के संभ्रांत ब्राह्मणों को कैद में डालने के लिए आदेश के रूप में लिखी गई थी ! इस पर टांकरी मंडियाली भाषा में लिखा गया है कि यह आदेश साकेत के राजा दुष्यंत निकंदन की ओर से 1893 में 100 साल से चले आ रहे एक मुकदमे जो 1792 में दर्ज है के फैसले में दिया जाता है कि नगरीय ब्राह्मणों ने राजा के आदेश के विरुद्ध जाते हुए छुआछूत को बढावा दिया है जो राज आज्ञा का उल्लंघन है ! नगरीय ब्राह्मणों ने खुद से छोटी जाती के हाथों से बना भात खाने से इंकार किया था !
इस पांडुलिपि से साबित हो गया है कि तत्कालीन साकेत रियासत के “सेन” शासक छूतछात को लेकर कितने सख्त हुआ करते थे !
4) घुटने की तकलीफ का आप्रेशन करा के धर्मशाला लौटे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
5) गग्गल (कांगड़ा) हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की जद में आने वाले प्रभावित परिवारों ने एक स्वर में आवाज उठाई है कि सरकार को इस बारे कोई भी निर्णय लेने से पहले इस प्रकार व्यवस्था करनी चाहिए जिससे विस्थापित होने वाले परिवारों की दुर्दशा पौंग बांध विस्थापित परिवारों की भांति दुखद न हो। क्योंकि पौंग बांध विस्थापितों को आज तक न ही मुआवजा मिला ना जमीनें मिल पाई हैं। हवाई अड्डा से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों ने कहा कि सरकार हजारों लोगों को उजाड़ने से पहले उन्हें अन्यत्र सही जगह बसाने का पूरा प्रबंध कर ले तभी आगे बढ़े । साथ ही बेरोजगार होने वाले लोगों और कारोबारियों के विषय में भी ठीक ढंग से सोचा जाए। सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले हर पहलू पर गौर करे। उसके बाद कोई निर्णय ले। लोगों का कहना है कि अगर किसी परिवार में तीन भाई हैं तो सरकार उन्हें एक परिवार मानने की बजाय तीनों को भूमि प्रदान करे।
Tricity times national news bulletin
1) गुजरात में बारिश-सैलाब से हाहाकार… पोरबंदर से छोटा उदयपुर तक शहर-शहर बाढ़ का कहर, अब तक 28 मौतें
Gujarat Rains-Floods Update: गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. एक तरफ जहां राज्य के गांव-शहर सब पानी में डूबे हुए हैं तो वहीं दूसरी और नेशनल हाइवे भी बंद है. मोरबी की मच्छू नदी का पानी मालिया तक पहुंचने की संभावना है.!
2) विस्तारा एयरलाइन ने परोस दिया हिन्दू भोजन मुस्लिम भोजन
मचा बवाल
वरिष्ठ पत्रकार आरती टिक्कू ने उठाया मामला
3) उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर… Shame shame उत्तर प्रदेश पुलिस
500 मीटर दूर थाना और भीड़… दिनदहाड़े 2 करोड़ की लूटपाट कर के फरार हुए बदमाश
4) बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट: खूनी भेड़ियों से बचाने को समर्थकों के साथ राइफल लेकर घूम रहे MLA
5) रिलायन्स खोलेगा पिटारा
रिलायंस AGM 2024 आज से शुरू… सस्ते JioPhone 5G से AI तक लैस , होंगे कई बड़े ऐलान
6) दिल्ली-NCR में भारी बारिश से सड़कें-अंडरपास सब जलमग्न, कई जगह हुआ जाम
7) नेता पुत्रों पर दांव, कई मंत्रियों के भी कटेंगे टिकट… हरियाणा चुनाव के लिए…. है BJP का मास्टर प्लान
8) केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स से छुट्टी तय, LSG को नए कप्तान की तलाश
9) जयपुर राजस्थान.. साधु के भेष में काट रहा था फरारी, पुलिस भी भजन गाते कुटिया तक पहुंची और धर दबोचने में पाई सफ़लता
10) कोलकाता रेप केस में अरिजीत सिंह ने मांगा न्याय, गाने में छलका दर्द, पूछा- ये कब खत्म होगा?
11) नोएडा: गोलगप्पे खाने गए बाहर, इधर घर में घुस आए बदमाश, वापस लौटे तो घर को खुला हुआ पाया… अन्दर पहुंचे तो पहले से छिपकर बैठे बदमाशों ने हथियारों की नोक पर बना लिया बंधक ! सेक्टर 143 की है घटना
12) बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचीं सांसद कंगना रनौत
13) यूपी के मैनपुरी में दो मंजिला इमारत ढही, एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत
14) जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 3 आतंकवादी ढेर
15) गुजरात पर कुपित इन्द्रदेव
… अगले 5 दिन लगातार घनघोर बारिश के पूर्वानुमान