Bengal Governor to meet Amit Shah today, likely to discuss Kolkata rape-murder case: *Tricity times morning news bulletin 30 August 2024*
Tricity times morning news bulletin 30 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 अगस्त, 2024 शुक्रवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) माननीय करेंगे अपना दो माह का वेतन तथा भत्ते स्थगित ! प्रदेश की गंभीर वित्तीय स्थिति के कारण मुख्यमंत्री तथा काँग्रेस के सभी मंत्री और विधायक, निगमों तथा बोर्डों के चेयरमैन आदि ने अपने अपने वेतन तथा भत्ते दो माह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है !
2) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने केन्द्र पर लगाए प्रदेश की आर्थिक स्थिति को खराब करने के गम्भीर आरोप.! कहा केन्द्र ये सब कुछ प्रदेश सरकार के पेंशन सुधार कदमों से चिढ़ के कर रहा है !
3) हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र
मुख्यमंत्री सुखु बोले- शिमला से कुछ विभागों को दूसरे जिलों में शिफ्ट करने पर चल रहा है मन्थन
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इसी का एक उदाहरण है जो लंबे समय से सफ़लतापूर्वक धर्मशाला से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है.!
4)शिमला… इस वर्ष बरसात का कहर कम होने के बावजूद शिमला में धंस रही है भूमि ! बहुत से मकान आंशिक रूप से भूमि धँसने के कारण खतरे की जद में हैं !
5) हिमाचल प्रदेश बना भारत का पहला राज्य… अब बेटियों की विवाह आयु 18 वर्ष के बजाय 21 वर्ष होगी !
6) देर से मिले समाचार के अनुसार भरमौर में सामने से आते एक मोटरसाइकिल को पास देते समय एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में जानकारी गिरी जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं.! सभी मृतक पठानकोट निवासी हैं ! वाहन का नम्बर
HP 02 C 0345
7) हिमाचल प्रदेश असेंबली सत्र… मुकेश अग्निहोत्री बोले- केंद्र से विभिन्न खतरनाक स्थानों पर नदी तटीकरण की 11 परियोजनाओं को मिली मंजूरी किन्तु जारी ही नहीं किए 2,531 करोड़ रुपये
8) शिमला… अब खांसी की दवा की खरीद पर बोतल पर प्रदेश के दवा विक्रेताओं को अपना फोन नम्बर लिख कर देना होगा.! स्वास्थ्य विभाग ने दिए आदेश
9) नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल मंडी की भूमि पर अपना दावा जताते हुए वादी मीर बख्श ने 1061 करोड़ रुपये का भारी भरकम दावा हिमाचल प्रदेश सरकार पर ठोंका है.! माननीय हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है.! माननीय उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार के लिए अधिकतम 12 हफ्ते की समय सीमा निर्धारित की है !
Tricity times news
1) पहले गैंगरेप, फिर एसिड अटैक और मौत… 42 साल पहले बंगाल का वो रेप कांड, जिसमें अब तक नहीं मिला इंसाफ
42 साल पहले भी देश का पूर्वी राज्य पश्चिमी बंगाल मूसलाधार बारिश के बीच एक पीड़िता की चीख सुन चुका है. तब से अब तक इतनी बार बारिश का मौसम आ कर चला जाता है, लेकिन दामन पर लगा अमानवीयता का दाग और न्याय की गरिमा को ठेस..!
1982 में बंगाल के कूच बिहार जिला में सरकारी नर्स के साथ हुआ था भयानक गैंगरेप दुष्कर्म हादसा.! अस्पताल का नाम था sjn अस्पताल
2) साला एक मच्छर… अमेरिका में फैल रहा ‘Triple E’ Mosquito Virus, बेहद खतरनाक है यह मच्छरों वाला वायरस
3) सेमीकंडक्टर को लेकर बड़ी छलांग की तैयारी में सरकार, 15 बिलियन डॉलर का ब्लूप्रिंट तैयार
4) अयोध्या में 7 साल बाद बढ़ने वाला है लैंड सर्किल रेट, 50 से 200% तक बढ़ सकते दाम
5) हिमाचल पथ परिवहन निगम के रूट अवाहदेवी से अयोध्या अब साबित होने लगा विशुद्ध घाटे का सौदा ! निगम को तेल के पैसे भी नहीं हो रहे हैं पूरे.! उल्लेखनीय है कि यह बस सेवा प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जाती है !
6) कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर विवाद, तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगाने की तैयारी
7) बंगाल में प्रोटेस्ट बनाम प्रोटेस्ट, ममता के समर्थक सड़कों पर, बीजेपी का ताला लगाओ अभियान
8) उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा फेज-2 आज से, सख्त चेकिंग के बाद शुरू हुआ पेपर
9) अब सस्ते और फीचरों से लैस 5G स्मार्टफ़ोन को अपना बनाने की चाहत होगी पूरी ! Motorola लेकर आया दस हजार से भी कम कीमत का बेजोड़ मोबाइल फोन सेट !
Motorola G-45 होगा इसका नाम.! 01 सितंबर से मिलने लगेगा सभी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टलों amazon, flipkart आदि पर
10) आज BJP के हो जाएंगे चंपाई सोरेन… ताजपोशी-इस्तीफा-बगावत और ब्रेकअप… 6 महीने में क्या-क्या हुआ ये सभी मीडिया को बताएंगे
11) फर्रुखाबाद: तीन दिन की पुलिस जांच के बाद आया सामने लव एंगल, लड़कियों की जिन लड़कों से होती थी बात उन पर हुई प्राथमिकी दर्ज ! दीपक और पवन हैं लड़कों के नाम और दोनों चल रहे फ़रार.! फोन रेकार्ड से सामने आया है कि युवकों संग युवतियां घण्टों किया करती थीं बातचीत ! उल्लेखनीय है कि युवतियां पेड़ पर फंदे से लटकी मिली थीं !