*America election is also in freebies grip: Tricity times morning news bulletin 31 August 2024*
सरकार द्वारा पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय को टूरिज्म विलेज में बदलने के मंसूबों पर आसपास गांवों के बाशिंदे लामबंद होने लगे
Tricity times morning news bulletin 31 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 अगस्त, 2024 शनिवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |- भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कांगड़ा… तहसील धर्मशाला निवासी 22 गांवों के बाशिंदे tcp में जोड़े जाने के विरोध में डीसी दफ्तर के बाहर गरजे
2) देहरा बस अड्डा के निकट बीच रास्ते खराब हुई बस ने छुड़ाए स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस के पसीने
3) जयसिंहपुर… पंचरूखी में एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया.! लगाया भारी जुर्माना और भविष्य में बाज आने बाबत चेतावनी
4) मॉनसून पड़ने लगा कमजोर, हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 23% कम बरसात दर्ज किए जाने का अनुमान !
5) पालमपुर… पालमपुर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह !
पालमपुर के बाशिंदे पुलिस की जबरन चालान करने की प्रवृत्ति से हैं परेशान ! पालमपुर निवासियों ने Tricity times को बताया कि पालमपुर को जब से नगर निगम बनाया गया है लोगों ने अपनी अपनी खाली भूमि पर भी कुछ ना कुछ निर्माण करना शुरू कर दिया है ! नगर निगम पालमपुर में दोपहर तथा शाम के समय बाजार में व्यापारिक गतिविधियां पूरे उफान पर होती हैं क्योंकि आसपास के इलाकों के लोगों को खरीदारी करने के लिए एक बड़े बाजार की सुविधा केवल पालमपुर नगर में मिलती है ! वहीं दूसरी ओर पालमपुर के नागरिक अस्पताल में मरीजों तथा परिजनों के वाहनों की भारी संख्या के कारण दोपहर तक अस्पताल पार्किंग लबालब भर जाती है और रोगियों को लेकर आने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह बचती ही नहीं है ! तहसील पार्किंग की भी कमोबेश यही स्थिति है !
जिसके चलते लोगों को मजबूरन वाहनों को सड़क किनारे तथा आसपास जगह तलाश कर पार्क करना पड़ जाता है.!
और यहीं से पालमपुर पुलिस का रोजाना वाला दमन चक्र आरम्भ हो जाता है ! मौके की ताक में बैठे पुलिस के मुख्य आरक्षी महोदय बिना सोचे समझे और मामले की कैफ़ियत जाने, पहले से त्रस्त और बेबस परिजनों के खड़े वाहन का चालान कर के आगे बढ़ जाते हैं मानों आमजन के दुख से उन्हें कोई सरोकार ही ना हो ! इनके लिए मानों मामले का मानवीय पक्ष नाम की विषय वस्तु आस्तित्व में ही नहीं होती है !
पालमपुर पुलिस के कुछेक कर्मचारियों ने तो आगंतुकों के मन में इस कदर अपना भय व्याप्त कर दिया है ! पालमपुर वासियों का कहना है कि नियमों के आधार पर चालान करना और नियमों की आड़ में चालान करने का सूक्ष्म अन्तर शायद इन पुलिस वाले साहेब को पता नहीं है.! दुकानदारों की मानें तो इन पुलिस वाले चक्रधारी महोदय के खौफ से लोगों ने पालमपुर बाजार का रुख करना ही छोड़ दिया है और खरीदारी के अन्य विकल्प तलाशने लगे हैं !
Tricity times द्वारा किया गया यह सर्वेक्षण पूरी तरह पालमपुर की जनता के विचारों पर आधारित है !)
Tricity times news
1) सरकार द्वारा पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय को टूरिज्म विलेज में बदलने के मंसूबों पर आसपास गांवों के बाशिंदे लामबंद होने लगे
2) रेवड़ियों वाली पॉलिटिक्स से राज्यों की पॉकेट खाली! हिमाचल ही नहीं, इन प्रदेशों में भी कंगाली
हिमाचल प्रदेश की आर्थिक सेहत खराब होती जा रही है. इस खराब होती सेहत को थोड़ा ठीक करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को बताया कि अगले दो महीने हम अपना वेतन स्थगित करने जा रहे हैं.!
2) पंजाब… ‘आदेश के सामने सिर झुकाता हूं…’, तनखैया घोषित हुए बादल अकाल तख्त के सामने मांगेंगे हाथ जोड़ कर माफी
3) जयपुर केस: कहानी में ट्विस्ट है… किडनैपर ही निकला बच्चे का पिता!
4) ‘मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं…’, मंत्री अशोक चौधरी की टिप्पणी से विवाद… मामला बिहार का है
5) PM मोदी आज देशवासियों को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात,
6) लखनऊ (उत्तर प्रदेश) हिंदू बनकर प्रेमजाल में फंसाया, फिर दूसरा निकाह कर दे दिया तीन तलाक
7) मेनकी को भी हुआ जुकाम…
‘कंगना रनौत संसद में रहने के काबिल नहीं’, एक्ट्रेस के बयान पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा
8) ‘आपने देरी को छुपाने के लिए रचा सारा प्रपंचों का जाल ..’, ममता की चिट्ठियों पर केंद्र का आया जवाब
9) कोलकाता कांड पर BJP के बंद के जवाब में बंगाल के हर ब्लॉक में TMC करेगी प्रोटेस्ट
10) F-16 क्रैश होने पर भड़के जेलेंस्की, यूक्रेन के एयरफोर्स चीफ को किया बर्खास्त
11) जातिगत सर्वे को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगी RJD
12) भदोही ( उत्तर प्रदेश) शादी का झांसा देकर 21 साल तक किया नर्स का रेप, 59 साल का लैब टेक्नीशियन अरेस्ट
13) दिल्ली- NCR में छाए रहेंगे बादल, जयपुर-इंदौर समेत इन शहरों में बारिश की संभावना
14) ब्राजील: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने देश में ‘एक्स’ शटडाउन का दिया आदेश
15) यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: 5वें और अंतिम दिन 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी परीक्षा
16) इस्लामाबाद… BLA यानी बलूच लिब्रेशन आर्मी कर सकती है नए और अधिक भीषण हमले ! पाकिस्तान में खौफ का माहौल
17) आतंकवादियों से मिली हुई है पाक एजेंसी ISI, पूर्व अमेरिकी NSA मैकमास्टर का दावा
Donald Trump promises free IVF for women, criticises six-week abortion ban