Fire: A fire broke out in a 15-story high-rise in Mumbai’s Lower Parel *Tricity times morning news* bulletin 06 September 2024
Tricity times morning news bulletin 06 September 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 सितम्बर, 2024 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद |आज है हरतालिका तीज
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश में अब सडकों से एक मीटर नीचे ही होगा सडकों का निर्माण, आई नई नियमावली ! राजेश धर्माणी ने दी जानकारी
2) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेशों का समय पर पालन ना कर के कोर्ट का बहुमूल्य समय नष्ट कर रही है हिमाचल प्रदेश सरकार !
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश माननीय न्यायालय द्वारा बहुत से मामलों में सरकार ने आदेशों की अनुपालना में जान बूझकर देरी की है तो कुछ मामलों में आदेशों का पालन करने की जहमत उठाना भी आवश्यक नहीं समझा है ! कुछ मामलों में तो हाईकोर्ट को मजबूरन दोषी अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर खुद एक्शन लेना पड़ा है !
3) अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश को गर्त में पहुंचा दिया काँग्रेस ने : त्रिलोक कपूर
4) धर्मशाला : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने अपने दो जीएम सतवीर मन्हास और अमित गुप्ता से उनकी शक्तियां वापस लीं ! अब दोनों देखेंगे कर्जे की रिकवरी के लंबित मामले !
5) खुशखबरी… मिल्कफैड के खरीदारी दाम बढ़ने के बाद में 50 हजार लीटर दूध की आमद बढ़ी, दूध विक्रेता पशुपालकों का भी बढ़ा मुनाफा
6) वेतन तथा मानदेय के भुगतान में मामूली सी बात देरी को प्रदेश की तंगहाली से जोड़कर देखना पूरी तरह असंगत.! मुकेश अग्निहोत्री
7) ऊना : ऊना पुलिस द्वारा रेहड़ी और फड़ी लगाने वालों पर कसा गया सख्त शिकंजा.! औचक निरीक्षण कर के मांगे वैध दस्तावेज आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि !
8) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले- भौगोलिक, राजनीतिक तथा जनसंख्या घनत्व के आधार पर खुलेंगे नए प्रशासनिक इकाइयां तथा कार्यालय ! उन्होंने कहा कि हम चुनावी लाभ के लिए अंधाधुंध घोषणाएं तथा कार्यालय की अधिसूचनाएं जारी करने के बजाय धरातल पर काम करने और जनसामान्य की दिक्कतों के मर्म को छूने में विश्वास रखते हैं ! हमारा काम करने का तरीका अलग है और हम राजनीतिक द्वेष अथवा क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठ कर अपना कार्य करते हैं !
Tricity times news
1) आखिरकार बिक गई परवेज मुशर्रफ की बागपत वाली पुश्तैनी भूमि ! उम्मीद से तिगुनी दाम पर मिली कीमत
2) चौतरफा घिरीं SEBI चीफ माधवी पुरी बुच… पहले हिंडनबर्ग के खुलासे और अब कुछ नए खुलासों केबाद बढ़ गई मुश्किल
3) जबलपुर ( मध्यप्रदेश)छात्रावास की छात्राओं के अश्लील वीडियो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है ! अब तक 70 छात्राओं के अश्लील वीडियो बन चुके हैं.! ब्लैकमेल करने वाले को दो छात्राओं ने पैसे देकर आपने वीडियो आदि वापस प्राप्त करने की भी खबर जांच के बाद सामने आई है.! पुलिस की अपराध शाखा हुई सक्रिय
4) हैरानी : 26 साल तक गेट के स्टापर की तरह इस्तेमाल करती रही एक बुजुर्ग रोमानियाई महिला ! बाद में नाती पोतों द्वारा पता कराने पर वह तीन किलो का पत्थर निकला एक लाल हीरा ! सूत्रों के अनुसार उक्त हीरा 9 करोड़ रुपये में बेचा गया है !
5) ‘किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान नहीं बनेगा बांग्लादेश…’, बोले मोहम्मद यूनुस
6) दिल्ली: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज कांग्रेस में होंगे शामिल
7) हरियाणा के दिग्गज भाजपा नेता ने कहा कि ‘अगर देश की बेटी बनने के बजाय कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं तो हमें भला क्या एतराज हो सकता है ! ..’, विनेश फोगाट की सियासी पारी पर ये बोले BJP नेता…. जब से बजरंग पुनिया तथा विनेश फोगाट ने अनावश्यक धरने शुरू किए थे हमें तबसे ही पता था कि ye काँग्रेस के हाथों में खेल रहे हैं ! जब इन्हें काँग्रेस द्वारा इनकी औकात दिखा दी जाएगी तब इन्हें असली एजेंडा समझ में आ जाएगा
8) ‘माफिया के साथ नहीं बैठ सकता’, PC बीच में छोड़कर चले गए लल्लू सिंह…. नाम लिए बगैर इशारा भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह की ओर था
9) पूजा खेडकर हिरासत में क्यों रहें? दिल्ली पुलिस और UPSC के पास वाजिब जवाब नहीं
10) NMC को विरोध के बाद वापस लेना पड़ा MBBS में लेसबियन और अप्राकृतिक यौन अपराध का पाठ
11) पूर्व DMK नेता पर ED का बड़ा एक्शन, आलीशान बंगला, होटल सहित 55 करोड़ की संपत्ति जब्त… जाफर सादिक पर लिया गया है एक्शन… बेशकीमती मर्सिडिज गाड़ियों से लेकर भारी भरकम सोने के जेवरात तक किए बरामद