Breaking newsHimachalताजा खबरें

Palampur: *नगर निगम क्षेत्र पालमपुर में अगर कूड़ा इधर-उधर फेंका तो भरना पड़ेगा जुर्माना*

टिका निहग मे एक दिन पहले अमेज़न फ्लिपकार्ट के वेस्ट प्लास्टिक मटेरियल के भरे बैग मिले जिसने यह वेस्ट प्लास्टिक मटेरियल वहा फेंका उसके सबूत जुटाने के बाद उनपर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया : आशीष शर्मा नगर निगम पालमपुर आयुक्त

1 Tct

Palampur: *नगर निगम क्षेत्र पालमपुर में अगर कूड़ा इधर-उधर फेंका तो भरना पड़ेगा जुर्माना*

Tct chief editor

घर का या व्यावसायिक संस्थान का कचरा इधर-उधर फेंकने के विषय पर नगर निगम हुई सख्त कूड़ा केवल निर्देशित स्थान और कचरा उठाने वालों को ही दें वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

जरा संभल कर फैंकना कचरा:शहर में गंदगी फैलाने वालो पर 5 हजार रुपए का लग सकता जुर्माना

अमेज़न फ्लिपकार्ट के कचरे के भरे बैग (वेस्ट प्लास्टिक मटेरियल)मिलने के बाद निगम हुआ सख्त

अगर आप पालमपुर शहर में सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालते है या गंदगी फैलाते है तो 5 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता । नगर निगम पालमपुर के आयुक्त आशीष शर्मा ने आदेश जारी किए है, जिसमें कचरा व गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना राशि निर्धारित की है। उनका कहना है की बार बार आग्रह करने पर भी सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी फैलाने या उड़ेलने वालो पर अंकुश नहीं लग पा रहा है इसकरके अब थोड़े सख्त निर्णय लेने पड़ रहे है।

निगम के कोने कोने तक हमारे द्वारा कूड़ा उठाने वाली गाड़िया भेजी जा रही है हर संभव प्रयास पालमपुर शहर को स्वच्छ सुन्दर रखने के लिए किए जा रहे है। काफ़ी हद तक लोगो का सहयोग भी मिल रहा। लेकिन मात्र थोड़े से लापरवाह लोगो की बजह से स्वछता अभियान सफल नहीं हो पा रहा।

इन आदेशों में कचरा डालने या गंदगी फैलाने के अलावा जो व्यक्ति प्लास्टिक वेस्ट को जलाएगा या उसे सार्वजनिक स्थान पर फैंकेगा उस को भी जुर्माना भरना पड़ेगा ।Palampur: *नगर निगम क्षेत्र पालमपुर में अगर कूड़ा इधर-उधर फेंका तो भरना पड़ेगा जुर्माना*

आशीष शर्मा नगर निगम पालमपुर आयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button