Himachalताजा खबरेंदेश

Gaggal airport stay vacated :. *Tricity times afternoon news bulletin 13 September 2024*

SC vacates Himachal Pradesh HC order staying Gaggal airport expansion project

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin 13 September 2024

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न कालीन समाचार
आज 13 सितम्बर, 2024 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) बेटे के पास चिट्टा पाउडर बरामद होने के बाद बिलासपुर से काँग्रेस नेता जागीर सिंह मेहता ने दिया त्यागपत्र

2) आखिर क्या है ममता के ‘इस्तीफा देने को तैयार’ वाले बयान के पीछे की वजह? 13 साल में पहली बार दिखीं बेबस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गतिरोध के लिए हाथ जोड़कर बंगाल के लोगों से माफ़ी मांगी और डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टरों के साथ बैठक की पहल की किन्तु जूनियर डॉक्टरों की ओर से संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली

3) GST पर पहले वित्त मंत्री से सवाल फिर माफी, रेस्तरां मालिक के वीडियो पर कांग्रेस हुई हमलावर तो अन्नामलाई ने जताया खेद

4) गुजरात : 30% ज्यादा बारिश, 22 दिन एक्सट्रीम रेनफॉल… लोगों के लिए तूफानी साबित हुआ ये अगस्त

5) मंडी ( हिमाचल प्रदेश) ‘सील की जाएगी अवैध निर्माण वाली मस्जिद’, हिमाचल के मंडी में जबरदस्त बवाल के बाद DC का ऐलान

6) अरविंद केजरीवाल को जमानत पर रिहाई

7) ‘पिस्टल’ वाले विधायक गोपाल मण्डल को मिला नीतीश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा

8) बारिश से जूझ रही दिल्ली को नहीं राहत, जगह-जगह जलभराव, अभी और बिगड़ेंगे हालात!

9) दिल्ली: तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद CM हाउस जाएंगे अरविंद केजरीवाल

10) शिमला, ‘अवैध निर्माण वाले हिस्से को गिराया जाएगा’, मस्जिद विवाद पर बोले CM सुक्खू

11) हिमाचल प्रदेश: शिमला के बाद अब मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण पर हंगामा, हिंदू संगठनों ने निकाली रैली

12) चंडीगढ़: पुलिस और जांच एजेंसियों के ऑपरेशन में ग्रेनेड ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

13) ‘अरविंद केजरीवाल की जमानत से साफ हो गया कि लोकतंत्र की नींव अभी मजबूत’, बोले शरद पवार

14) केजरीवाल को जमानत के बाद भी CM पद पर रहने का अधिकार नहीं- BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा

15) दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने किया ‘स्वास्थ्य घोटाला’ होने का दावा, LG से की मुलाकात

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button