*Tricity times morning news bulletin 17 August 2023*


Tricity times morning news bulletin 17 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 अगस्त, 2023 गुरुवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है चंद्र दर्शन तथा सिंह संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
tct प्रादेशिक
1) वीरता और निर्भीकता से शेर को भी पछाड़ दिया
ऊना : हरोली हल्के के कुंगड़त गांव में अपने पालतू पशुओं को भाग सिंह ने अपने बेटे के साथ मिलकर तेन्दुओं के एक जोड़े को भगा दिया पत्थर और डण्डों की सहायता से बचा लिया !
रात्रि के किसी समय तेंदुए के एक जोड़े ने गांव में कुत्तों पर हमला कर दिया ! कुत्तों के चीखने से भाग सिंह एकाएक उठ खड़े हुए और बाहर निकल आए ! उन्होंने देखा कि खुंखार तेन्दुओं ने एक कुत्ते को मार डाला था और दूसरा तेंदुआ उनके बंधे हुए पशुओं पर हमला कर रहा था ! जिस पर भाग सिंह और उनके बेटे निहत्थे ही तेन्दुओं पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया.! जिसके बाद खुंखार तेंदुए मरा हुआ कुत्ता उठा कर पास लगते जंगल में चले गए!
2) प्रदेश में अब जमीन की जांच के बाद ही होगा भवन निर्माण, अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई
3) सुप्रीम कोर्ट : अनुबंध सेवाओं को पेंशन के लिए जोड़ने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हामी भरी और रखा फैसले को सही ठहराते हुए बरकार
4) हिमाचल प्रदेश में 13 और लोगों की मौत, शिमला में स्लाटर हाउस समेत ध्वस्त सात बड़े बड़े भवन
5) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु बोले- कांगड़ा जिले के बाढ़ प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज देगी हिमाचल प्रदेश सरकार
6) आपदा के जख्म: तुर्की , पाकिस्तान के रास्ते आया पश्चिमी विक्षोभ लाया मौसमी तबाही, हिमालय के फुटहिल तक पहुंच गया मानसून
7) हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले: कार्यालय से नहीं कुछ होता, फील्ड में खुद उतरें अफसर, 48 घंटे में पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करें और रिपोर्ट सौंपे
8) कांगड़ा न्यूज : डाडासीबा के आरा चौक पर पलटी पिकअप जीप , 19 प्रवासी मजदूर हुए घायल ! उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में सामान लादने वाले वाहनों में सवारी ढोना अपराध की श्रेणी में डाला गया है और नियमों के विपरीत है.!
9) कांगड़ा समाचार : सुलह के परमार नगर में 30 मकान धंसे
10) काेरोना के बाद आईफ्लू ने बढ़ाई विटामिन-सी तथा एंटीबायोटिक की मांग
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) पूर्व PM अटल बिहारी की पांचवीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति मुर्मू, मोदी और शाह ने श्रद्धांजलि दी, PM बोले- देश को 21वीं सदी में ले जाने में उनकी अहम भूमिका
2) केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है. इस पर 77,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी
3) दिल्ली में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कर दिया गया है. 14 अगस्त से ही ये बदला हुआ नाम लागू भी हो गया है
4) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, पीएम मोदी की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक
5) राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की आज अहम बैठक, क्या वसुंधरा राजे को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी ?
6) कथनी कम करें, काम ज्यादा बंगाल में BJP के प्रदर्शन से नाखुश जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं को दिया कड़ा संदेश
7) नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलना मोदी सरकार के लिए अपमानजनक है. जवाहरलाल नेहरू ने इतनी लंबी लकीर खींच दी है कि उन्हें आपकी दया की जरूरत नहीं है. उनका नाम अमर है: काँग्रेस
8) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मेमोरियल का नाम बदले जाने पर कहा कि PM मोदी डर और असुरक्षा के बीच फंसे हैं, खासकर जब बात हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधान मंत्री की आती है. जयराम रमेश ने कहा,”उनका एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारना, विकृत, बदनाम और नष्ट करना है
9) संजय राउत ने कहा, “आप महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सावरकर के इतिहास को बदल नहीं सकते… आप उनकी तरह इतिहास नहीं बना सकते तो आप नाम बदल रहे हैं
10) शरद पवार को मिला मोदी कैबिनेट का ऑफर, बेटी को भी मंत्री पद का दावा; महाराष्ट्र में फिर कयास तेज
11) शरद पवार-अजित की ‘सीक्रेट मीटिंग’ से एमवीए में हलचल, कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, प्लान बी पर हुई चर्चा
12) NCP की सीक्रेट मीटिंग से उड़ी कांग्रेस की नींद, INDIA की बैठक में उठेगा मुद्दा, शरद पवार का आया रिएक्शन
13) शरद पवार ने बारामती में लोगों से कहा कि कुछ लोगों ने अलग रास्ता अपनाया है, लेकिन जब उनकों स्थिति का अहसास होगा तो वे अपने रुख बदल सकते हैं, वे लोग अपना रुख बदले या नहीं, हम अपने रास्ते से नहीं हटेंगे, जिसे हमे चुना है, मेने महाराष्ट्र के मतदाताओं से कहा है किसी के लिए मतदान करिए, और अब मैं उनसे यह नहीं कह सकता कि किसी और के लिए मतदान करे, जिसका हमने लंबे समय से विरोध किया है
14) कांग्रेस नेताओं को सुप्रिया सुले का जवाब, कहा- BJP से नहीं मिला है मंत्री पद का ऑफर
15) सुप्रिया सुले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि पार्टी प्रमुख शरद पवार बीजेपी खेमे की ओर बढ़ रहे हैं. सुले ने कहा कि शरद पवार ने अपने सांगोला भाषण में अपना रुख साफ कर दिया है. पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी कभी भी भाजपा के साथ नहीं जाएगी और यह केवल कोरी अफवाह है
16) राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में सड़कों की हालत को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘खड्डे देखने के लिए चांद पर जाने की क्या जरुरत, मुंबई-गोवा हाईवे पर चांद जैसे ही खड्डे हैं
17) कोल्हापुर में हिली धरती, 3.4 दर्ज की कई भूकंप की तीव्रता; जमीन में 5 किमी नीचे था केंद्र
18) सचिन पायलट का भाजपा के अमित मालवीय को करारा जवाब, बोले – मेरे पिता ने मिजोरम नहीं पूर्वी पाकिस्तान पर गिराए थे बम
19) बिट्टू बजरंगी बजरंग दल से नहीं जुड़ा, नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी पर VHP ने दी सफाई
20) मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाई जा रही कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिन की फ़िलहाल रोक status quo लगा दी है ! रेलवे की तरफ से यह अतिक्रमण हटाया जा रहा था !
21) 5 दिन में गदर-2 की वर्ल्डवाइड कमाई 290 करोड़,15 अगस्त पर 55 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन; OMG-2 भी 100 करोड़ के नजदीक
22) गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
