2 brothers drown in Yamuna river in Delhi during Ganesh viserjan. *Tricity times morning news bulletin 18 September 2024*


Tricity times morning news bulletin 18 September 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 सितम्बर, 2024 बुधवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद |आज है प्रतिपदा श्राद्ध, महालय श्राद्घ पक्ष, पूर्णिमा and भाद्रपद पूर्णिमा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) मंडी :… अवैध मस्जिद विवाद का वास्तविक तथ्य आया सामने.! 40 वर्ग मीटर में थी मस्जिद जिसे गिरा कर दोबारा बनाते समय 231 वर्ग मीटर से अधिक स्थान घेर लिया गया था !
2) कांगड़ा… भूगर्भीय सर्वेक्षण में आया सामने.!
धंस रहा है मैक्लोडगंज नगर ! दलाई लामा के मठ को भी खतरा ! असंगत तथा अत्यधिक भवन निर्माण बना सबसे बड़ा कारण
3) देहरा बाजार के साथ लगते बस अड्डे के निकट एक चलते ट्रक का अगला पहिया निकला ! जोरदार धमाके की आवाज से लोग सहमे ! किसी भी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं ! वाहन की अधिकतम क्षमता से अधिक माल लदा होने के कारण मोड़ काटते समय पहिया रिम समेत उखड़ कर अलग हो गया !
4) पालमपुर… सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग की मंत्रणा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश.! इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के दिग्गज नेता क्रमशः त्रिलोक कपूर, विपन परमार, सुमित शर्मा, विस्तारक श्री राजपाल, वार्ड चौदह की पार्षद मोनिका शर्मा, डॉ राज कमल, सुरिंदर ठाकुर आदि मंच पर उपस्थित रहे !
5) हर पोलिंग बूथ पर बनाए जाएंगे कम से कम 100 भाजपा सदस्य … राजीव बिंदल
6) कांगड़ा :
(जयसिंहपुर, लम्बागांव अपडेट ) प्रशासन ने सरकारी भूमि पर बनाई गई दशकों पुरानी गोशाला और स्लेटपोश कमरा हटाया !, अवैध रूप से किया गया था निर्माण ! भूमि के मालिक इंद्रजीत ने कहा कि यह कदम राजनीतिक द्वेष की भावना से उठाया गया कदम है ! यहां दरअसल मामला प्रशासन के एक्शन का नहीं अपितु काँग्रेस भाजपा एंगल से लिया गया एक्शन है ! उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि प्रशासन की jcb ने एक पुराने मन्दिर तक को नहीं बख्शा और तोड़फोड़ दिया !
7) कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मैंने कराए हैं 623 मकान स्वीकृत : पवन काजल
8) पालमपुर : राजपुर टांडा में एक समुदाय विशेष के तीन संदिग्धों को धर दबोचा गया ! यह तीनों शख्स स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ किए जाने पर भाग खड़े हुए थे, जिन्हें कुछ किलोमीटर पर हिन्दू संगठनों की सहायता से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया ! इनके मोबाइल फोनों में विभिन्न महिलाओं की आपत्तिनजक तसवीरें भीं पाई गई हैं जो देखने में हिमाचल प्रदेश निवासी लग रही हैं ! फ़िलहाल पालमपुर पुलिस ने बनती कार्यवाही कर के इनको रिहा कर दिया ! हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं आकाशदीप जरयाल, गोपेश भृगु तथा अनिल गौड़ ने मांग की है कि इन लोगों के मोबाइल में मिले अश्लील और आपत्तिजनक चित्रों की पुलिस गहनता से जांच करे।
Tricity times news
1) बुलडोजर पर नहीं लगा है फुल स्टॉप… SC के ऑर्डर को समझिए कि कहां रोक है, कहां चल सकता है अब भी?
देशभर में एक अक्टूबर तक बुलडोजर एक्शन पर ब्रेक लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले 15 दिन तक देश में कहीं बुलडोजर कार्रवाई नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ सड़क, सरकारी फुटपाथ पर अवैध कब्जा स्थिति में ही बुलडोजर एक्शन अमल में लाया जाएगा
2) Pager Blast: हिजबुल्लाह के लिए पेजर बनाने वाली ताइवानी कंपनी की आई सफाई, जोड़ा यूरोपियन कनेक्शन
3) जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर अब तक 11% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई
4) साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज
5) महाराष्ट्र के भिवंडी में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, राजस्थान के बारां में भी हिंसक झड़प
6) दबंग अफसर, अपराधियों के काल… कोलकाता के नए CP मनोज वर्मा की कहानी शायद अब बनेगी फिल्म
7) किसी की जेब में, किसी के बैग में… एक घंटे तक फटते रहे लेबनान में पेजर, अब तक 11 मौतें
8) चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी या बॉलिंग… रोहित टॉस हारे तो बिगड़ेगा खेल
9) BJP पर भड़के अजय माकन, बोले- उनके सहयोगी राहुल की जुबान काटने पर 11 लाख देने की बात करते हैं
10) लालू परिवार के कारण बदनाम हुआ है बिहार: नित्यानंद राय
11) चेन्नई: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हिस्ट्रीशीटर कक्कथोपु बालाजी
12) महाराष्ट्र: भिवंडी में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, दो गुटों में झड़प
13) J&K: कांग्रेस महासचिव जी ए मीर ने अनंतनाग में किया मतदान
14) ट्रंप ने की कमला हैरिस की सराहना, बोले- हमले के बाद हैरिस ने किया था कॉल
15) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाई आदिवासी महिला के घर में खीर… कहा आज मां की याद आ गई मुझे।
