*सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एस. डी. एम. पालमपुर नेत्रा मेती ने की बैठक*
सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एस. डी. एम. पालमपुर नेत्रा मेती ने की बैठक*
पालमपुर , 21 सितंबर – एसडीम पालमपुर, नेत्रा मेती ने उपमंडल में कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनायें रखने के लिये विशेष समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
एसडीएम ने उपस्थित प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि यहां किसी भी धर्म के लोगों की सुरक्षा के लिये कोई खतरा नहीं है। उन्होंने सभी से प्रशासन के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रार्थना सभाओं में उपस्थित होने वाले सभी लोगों का पंजीकरण करवाने में सहयोग करें।
एसडीएम ने कहा कि हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है और सभी धर्मों के लोग वर्षों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द को कायम रखना सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वर्षों से यहाँ रहकर अपनी आजिविका कमा रहे लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और अपना काम काज बिना किसी भय के कर सकते हैं। उन्होंने सभी धर्मो के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ मे ना लें और सभी धर्मों का सम्मान करें।
उन्होंने कहा कि किसी रूप में कोई धमकी या स्थान छोड़ने दवाब बनाया जाता है तो इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाने अथवा उनके कार्यालय में दें, ताकि कानूनी कार्यवाही अमल लाई जा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आजिविका कमाने के लिये आये लोगों के प्रति कोई संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दें और कोई भी कानून को अपने हाथों में न ले। उन्होंने प्रवासी लोगों से भी अपना पंजीकरण स्थानीय थाने में करवाने का आग्रह किया।
बैठक उपस्थित विशेष समुदाय के लोगों ने कहा कि उनकी ओर से प्रार्थना इत्यादि में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पंजीकरण को सुनिश्चित बनाया जायेगा और अपने स्तर पर रजिस्टर में भी उनके नाम, आधारकार्ड और फ़ोन नंबर को दर्ज किया जायेगा।