*SDM Netra Meti ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नींबू का पौधा रोपित किया।*
*SDM Netra Meti ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नींबू का पौधा रोपित किया।*
पालमपुर 23 सितंबर
एसडीएम नेत्रा मेती ने सोमवार को राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर के परिसर में पोषण माह के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नींबू का पौधा रोपित किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भवारना स्थित पालमपुर के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि निदेशालय महिला एवं बाल विकास द्वारा 30 सितंबर तक बच्चों को पौष्टिक एवं स्वास्थ्य वर्धक आहार देने के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह की गतिविधियों में ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान शामिल है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर रितु जमवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के पोषण समन्वयक रिंपी परमार, वरिष्ठ सहायक राजेश राय, वृत्त सुपरवाइजर प्रतिमा व कमला देवी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।