Morning news

*Tricity times morning news bulletin 09 September 2023*

 

Tricity times morning news bulletin 09 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 सितम्बर, 2023 शनिवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |

भाद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) शिमला : सनातन धर्म vs I.N.D.I.A. पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , कहा – सनातन धर्म को जानबूझकर निशाने पर लिया जा रहा है !

2) शिमला : भीषण रोग की दस्तक: मंडरा रहा स्क्रब टायफस का खतरा, शिमला में अब आठवीं मौत; पांच और नए मामले आ गए सामने

3) हिमाचल प्रदेश मौसम : मानसून के कारण इस वर्ष में अब तक 2560 मकान ढहे, 265 लोगों की मौत

4) बिलासपुर न्यूज : अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 2500 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 1300 लड़के हुए पास

5) दुर्घटना समाचार
शिमला के ठियोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 18 यात्री हो गए घायल ! किसी की भी मौत की सूचना नहीं

6) शिमला : गलत इंतकाल करने पर पटवारी-तहसीलदार को दो साल का कठोर कारावास तथा जुर्माना

7) किन्नौर ( रामपुर) नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास, 25 हजार जुर्माना
बीते शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (रेप/पोक्सो) किन्नौर स्थित रामपुर ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी सुंदर नेगी पुत्र भागीनर निवासी बारंग, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर को 20 साल का कठोर कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। पीड़िता 13 वर्ष की थी। आरोपी ने फोन पर उससे संपर्क किया और बहला फुसला कर रात को 10 बजे साथ लगती गोशाला में ले गया ! उसके बाद उससे दुष्कर्म कर दिया.! चीखने की आवाज सुनने पर बच्ची का पिता जब गोशाला पहुंचा तो आरोपी उसके साथ गुत्थमगुत्था हो कर झगड़ पड़ा और भाग निकला.! बाद में मामला पुलिस थाने पहुंचा और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज न्यायालय का फैसला आया.!

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) ‘पाकिस्तान भूखा, नंगा मुल्क’ G20 समिट का भव्य आयोजन देख अपनी ही सरकार पर भड़के पाकिस्तानी

2) ‘महान शक्ति के रूप में स्थिति मजबूत कर सकता है भारत’, G-20 समिट पर ग्लोबल टाइम्स ने लिखा

3) पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू आज तड़के गिरफ्तार, करप्शन केस में आंध्र प्रदेश CID का बड़ा एक्शन !

4) सुबह-सुबह कांपी मोरक्को की धरती, भीषण भूकंप से 296 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

5) क्या ‘आया राम, गया राम’ की पॉलिटिक्स ने डुबो दी घोसी में दारा सिंह चौहान की नैया?

6) नोएडा के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला, मची अफरा-तफरी

7) पाकिस्तान से मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव करेंगे रोहित

8) PoK की मस्जिद में लश्कर आतंकी कमांडर की हत्या! पॉइंट ब्लैंक रेंज से सिर में मारी गोली

9) G-20 समिट पर दिल्ली में बारिश

10) अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी का ऐलान- 2024 में फिर लडूंगी चुनाव

11) NCP के शरद पवार गुट ने निर्वाचन आयोग को भेजा जवाब, पार्टी में कोई फूट नहीं

12) आंध्र प्रदेश: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में बेटे नारा लोकेश ने किया प्रदर्शन

13) नई दिल्ली: G-20 समिट में पहुंचने वाले मेहमानों का भारत मंडपम में स्वागत कर रहे हैं पीएम मोदी

14) G 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दिल्ली पहुंचे

15) घोसी की हार से अंदर तक हिल गई बीजेपी, 2024 चुनाव के लिए खतरे की घंटी

16) नोयडा बादलपुर (छपरौला)
शार्प शूटर हायर कर सास ने करवा दी बहू की हत्या !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button