Double Gold for India at the Chess Olympiad! ???? *Tricity times morning news bulletin 23 September 2024*
Incredibly proud of our champions – Divya Deshmukh, R Vaishali, D Harika, Tania Sachdev, Vantika Agrawal, their Captain Abhijit Kunte and their teams. Heartfelt congratulations to each of you.


Tricity times morning news bulletin 23 September 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 सितम्बर, 2024 सोमवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कांगड़ा : कांगड़ा के नजदीकी गांव खोली में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन व्यक्ति घायल ! घायलों तो टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गयाf ! दो में से एक बाइक का तेज रफ्तार तथा लापरवाही से चलाया जाना बना दुर्घटना का मुख्य कारण.!
2) कांगड़ा : अजी सरकार, आखिर कितनी भूख है आपको ?
कांगड़ा तक आने वाला फोरलेन राजमार्ग अभी पूरी तरह नहीं बन पाया है ! निर्माण स्थल पर जगह जगह धूल मिट्टी तथा उड़ती रेत का साम्राज्य है !
किन्तु इस फोरलेन पर वसूली करने वाले चाक चौबंद टोल प्लाजा का निर्माण पूरा भी हो चुका है ! जिसे देखकर अक्सर राहगीरों को लगता है मानों वसूली शुरू हो चुकी हो, जिसके चलते अन्य राज्यों के पर्यटक यहां ब्रेक लगा कर अपने वाहन धीमे कर लेते हैं !
राहगीर तथा यहां के स्थानीय लोग इस बात पर कहकहे लगाते हुए सरकार से बरबस ही यह सवाल पूछ बैठते हैं कि… सरकार आखिर कितनी सी प्रबल भूख है आपको, जो सड़क अभी बनी नहीं और वसूली करने के लिए ढांचा पहले ही बना के बैठ गए ?
3) हिमाचल प्रदेश के गांवों में स्थित लघु तथा कुटीर उद्योगों के लिए जाने वाले पानी के आधा इंच के पाइपों पर अब सरकार फिट कराएगी जल मीटर !
4) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा घोषित प्रत्येक नलके की प्रतिमाह पानी बिल वसूली हुई शुरू.! अधिसूचना जारी होने के समाचार
5) ट्रांसपोर्टरों की दादागिरी और मनमाने तरीके से मालभाड़ा बढ़ाने से हिमाचल प्रदेश के अधिकांश उद्योग हुए परेशान !
कारोबारी बहुत सी मझोली औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के मूड में ! कहा सरकार के उदासीन रवैये से खिन्नता होने लगी है ! उल्लेखनीय है कि पहले भी हिमाचल प्रदेश के बहुत से उद्योगों के मालिक ऐसे संकेत दे चुके हैं !
Tricity times news
1) बंधकों की हो रिहाई, टू-नेशन थ्योरी से निकले हल… फिलिस्तीन से बातचीत में PM मोदी ने रखा गाजा संकट का समाधान
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की.!
2) उत्तर प्रदेश… रामपुर में रेलवे ट्रैक पर क्यों रखा था लोहे का खंभा? गिरफ्तार सनी-टिंकू ने बताई वजह
कहा नशे के लिए खम्भा चुरा रहे थे लेकिन अत्यधिक भारी होने के कारण वह खम्भा रेल्वे पटरी पर अटक गया और इससे पहले के वे इसे हटा पाते सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और उन्हें भागना पड़ा !
3) सुल्तानपुर केस में STF ने अनुज प्रताप सिंह को किया ढेर, मंगेश यादव की मुठभेड़ पर उठ रहे थे सवाल
4) तमिलनाडु BSP चीफ हत्याकांड में वॉन्टेड गैंगस्टर सीजिंग राजा पुलिस एनकाउंटर में ढेर
5) अब बठिंडा में ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिलीं लोहे की छड़ें, बड़ा हादसा टला
6) तिरुपति लड्डू विवाद की अब SIT करेगी जांच, मंदिर के शुद्धिकरण के लिए शुरू हुआ महा शांति होम
7) लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से लाए गए प्रसाद पर बैन, घर पर बनी चीजों को ही मंजूरी
8) J&K: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 2 दिनों से मुठभेड़ जारी
9) PM मोदी से मुलाकात के बाद फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास US के लोट्टे न्यूयॉर्क पैलेस होटल से रवाना
10) गुजरात: स्कूल प्रिंसिपल ने किया 6 साल की छात्रा का मर्डर, यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही थी मासूम
