*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में नई अभिभावक-अध्यापक संघ (पीटीए) का हुआ गठन*
*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में नई, अभिभावक – अध्यापक संघ (पीटीए) का हुआ गठन*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में अभिभावक अध्यापक संघ (पीटीए) की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आम सभा की बैठक आज 25 सितंबर बुधवार के दिन दोपहर 2:00 बजे महाविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई। संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र पाल द्वारा विद्यार्थियों की प्रगति शैक्षणिक गतिविधियों और संस्थान के विकास पर लघु वक्तव्य द्वारा प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात गत वर्ष की कार्यकारिणी को भंग करके शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। आज की आम सभा में अभिभावकों की संख्या कम होने के कारण यह आम सभा एक घंटे के लिए स्थगित की गई ।तत्पश्चात दोबारा बैठक प्रारंभ हुई। गत वर्ष के श्रेष्ठ योगदान के लिए पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों का धन्यवाद किया गया और नई कार्यकारिणी का गठन प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल की देखरेख में संपन्न हुआ । नवीन कार्यकारिणी के अंतर्गत श्री विक्रमजीत सिंह को प्रधान, श्रीमती ममता देवी को उप प्रधान, प्रो धनवीर को सचिव,श्री व्यास देव को सहसचिव ,श्री विजय कुमार को कोषाध्यक्ष प्रो कल्पना ऋषि को मुख्य सलाहकार के रूप में चुना गया जबकि कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में प्रो सुनीता कटोच, प्रो मनीषा, प्रो साहिल महाजन और प्रो निशा तथा श्री करमचंद ,श्रीमती माया देवी, श्रीमती कंचन कुमारी को चयनित किया गया। अभिभावक अध्यापक संघ के सचिव ने पीटीए द्वारा सुझाए गए सुझावों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों में सभी के सहयोग और योगदान को सुनिश्चित करने की आशा व्यक्त की। नवनियुक्त प्रधान और संपूर्ण कार्यकारिणी ने संस्थान के विकास हेतु हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।