Morning newsताजा खबरेंदेश

Polling for the second phase of Jammu and Kashmir Elections started :- *Tricity times morning news bulletin 25 September 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 25 September 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 सितम्बर, 2024 बुधवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद |आज है अविधवा नवमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश में एक ही माह में सीमेंट के दामों में पचास रुपये की बढ़ोतरी !

2) हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में 36 साल बाद 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंची गर्मी ! तपने लगे पहाड़… मौसम में असामान्य उमस ! अगले 2 दिन बारिश का येलो अलर्ट

3) हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से आम जनमानस का मन हुआ खिन्न ! Tricity times द्वारा किए गए एक स्वतंत्र सर्वे में हुआ खुलासा ! बिजली बिल महंगा करने की बात हो या माहवार पानी के बिल परोसने की प्रक्रिया हो , हिमाचल प्रदेश सरकार के वर्क ऑडिट में जनता जनार्दन ने सुक्खू सरकार को दस में से केवल दो नम्बर दिए हैं !
अधिकांश लोगों का कहना था कि महंगाई पर लगाम लगाने के मोर्चे पर सुक्खू सरकार बुरी तरह विफल रही है !
Tricity times द्वारा गारंटियों की बात छेड़ने पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाओं को नोट किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि चुनावी वायदों की तो बात ही छोड़ दीजिए, अगर सामान्य कामकाज के तरीके को ही देखा जाए तो विफलताओं का सारा अतिभार जनता के कँधों पर ही लाद दिया गया है ! सीमेंट के दाम हों या रेत ईंट पत्थरों के मूल्य हों सब तरफ इस सरकार ने हाहाकार मचा रखा है ! यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है !

4) जयसिंहपुर (कांगड़ा)…
विधायक तथा कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा है कि जयसिंहपुर अस्पताल में अति शीघ्र एक एनस्थीजिया विशेषज्ञ नियुक्त कर दिया जाएगा.! उल्लेखनीय है कि युवा विधायक ने उक्त अस्पताल में पहले भी तीन विभिन्न श्रेणी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्तियां की थीं !

5) ऊना, बंगाणा उपमंडल के अघलोहर गांव की घटना
एक सैनिक की पत्नी के बैंक खाते से शातिरों ने उड़ाए करीब छह लाख रुपये
शातिर ठगों ने ऐसा उक्त महिला का सिम क्लोन कर देने के बाद किया !

6) मनाली (कुल्लू) मनाली की नगर परिषद के अध्यक्ष पद का फैसला आज होगा

7) कांगड़ा… रैत, शाहपुर समाचार फोरलेन की जद में आए शाहपुर बाजार को बचाने के लिए अब सड़कों पर उतरीं महिलाएं

Tricity times news

1) ‘ये उनकी पर्सनल सोच हो सकती है’ किसान बिल को लेकर कंगना के बयान पर बोले चिराग, केसी त्यागी ने कहा- एक्शन हो

हिमाचल प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा था, ‘मुझे पता है कि यह बयान विवादास्पद हो सकता है लेकिन तीन कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए !

2) ‘लगता है कलयुग आ गया…’, 80 और 76 साल के कपल के गुजारा भत्ता केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

3) LIC का टूटेगा रिकॉर्ड…. Hyundai ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, साइज-₹25000 करोड़

4) उन्नाव रेप केस: CRPF सुरक्षा हटाने की केंद्र की मांग, SC ने पीड़िता से मांगा जवाब

5) गुजरात: साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के पीछे घुस गई तेज रफ्तार कार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

6) ‘ट्रंप को मरवाना चाहता है ईरान, ताकि…’, अमेरिका के इंटेलिजेंस डायरेक्टर के दावे से सनसनी

7) ‘यूपी पुलिस इतनी मजबूत हो जाए कि एनकाउंटर की जरूरत ही न पड़े’, बोले जयंत चौधरी

8) भारत के लिए एक के बाद एक गुड न्यूज… IMF-World Bank के बाद मूडीज ने दी खुशखबरी

9) लीपापोती की इन्तेहा… ‘राजनीति में आना कोई ऑप्शन नहीं, बल्कि एक जरूरत थी…’, इंटरव्यू में बोलीं विनेश फोगाट

10) J&K विधानसभा चुनाव: सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी वोटिंग, 26 सीटों पर मतदान जारी

11) UP: बहराइच में सरकारी जमीन पर बने 23 अवैध बिल्डिंग्स पर चलेगा बुलडोजर

12) J&K विधानसभा चुनाव: गांदरबल के मतदान केंद्र पर पहले 3 वोटर्स ने किया पौधरोपण

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button