Hosur :- Fire at Tata Electronics’ manufacturing facility near Tamil Nadu’s Hosur *Tricity times morning news bulletin 28 September 2024*
A fire erupted at Tata Electronics' manufacturing unit near Hosur in the Krishnagiri district of Tamil Nadu on the morning of September 28.
Tricity times morning news bulletin 28 September 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 सितम्बर, 2024 शनिवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि हैआश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद |आज है इंदिरा एकादशी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) विक्रमादित्य सिंह के नाम पट्टिका वाले बयान पर काँग्रेस के अन्दर ही फ़ूट पड़े विरोध के स्वर ! आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राहुल गांधी भी हुए नाराज !
2) हिमाचल प्रदेश के टोल बैरियरों पर नवंबर महीने से वसूली हो जाएगी शुरू.!
बिलासपुर, परवाणू, सिरमौर, कंडवाल और ऊना में स्थित टोल बैरियरों पर नवंबर से फास्टैग के माध्यम से शुल्क प्राप्त किया जाएगा।
3) हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश पर पुलिस ने मंडी जिला की मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाई
4) रक्कड़… बेहद तेज रफ्तार ट्रक चालक की करतूत
जसवां परागपुर के नैशनल हाईवे नम्बर तीन स्थित कलोहा चौक पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने मारुति ओमनि वैन को जोरदार टक्कर मार दी। यह वैन इसके बाद पास खड़े एक टेंपों और बाइक से जा टकराई और तीन करवटें बदलती हुई बीच सड़क में पलट गई। वहीं टेंपों और बाइक एक सब्जी की दुकान में घुस गए। मौका दौरान वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंब और ऊना की तरफ से नादौन की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही वैन को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक अपने ट्रक को ऐसे भगा रहा था मानों वह कोई छोटी सी मारुति कार हो ! ट्रक चालक ने ट्रक को भगा कर आगे चलकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया और पुलिस थाना पहुंच कर अपनी कैफ़ियत बताई ! बाद में ट्रक चालक द्वारा अपनी गलती मान लेने और वैन का रिपेयर कराने के वायदे के बाद दोनों पक्षों के बीच समझोता हो गया
Tricity times news
1) हिमाचल प्रदेश के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह से राहुल गांधी हुए नाराज.! ढाबों तथा फूड स्टाल पर नाम पट्टिका लगाने हेतु दिया था एक सामान्य सा बयान
2) निर्मला सीतारमण के खिलाफ कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या है मामला
जनाधिकार संघर्ष संगठन के आदर्श अय्यर ने निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ एक निजी शिकायत (पीसीआर) दर्ज कराई थी. पीसीआर में आरोप लगाया गया था कि चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली की गई थी.
3) ‘दूसरों पर हिंसा का आरोप लगाना PAK के पाखंड की चरम सीमा…’, UNGA में पाकिस्तान को भारत की खरी-खरी
4) बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया बर्डे को बचाने के लिए वकीलों की ‘फौज’ उतर पड़ी, 90 मिनट चली कोर्ट में बहस
5) ‘US में पैसा तो है लेकिन भारत कई मायनों में बेहतर , अमेरिकी महिला ने यूट्यूब पर बताया कैसे बेहतर है इंडिया
6) बेंगलुरु… मोबाइल में तस्वीरें, लव स्टोरी में दरार और खूनी बना प्यार… महालक्ष्मी के कत्ल वाली रात की पूरी कहानी आई सामने
पति मुक्ति रंजन अपना आपा खो बैठा था
7) जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, 3 सेना के जवान और एक पुलिस अफसर घायल
8) इजरायली एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के कई ठिकाने तबाह, मिसाइल यूनिट का कमांडर ढेर
9) दिल्ली: पिता ने अपनी 4 बेटियों के साथ की खुदकुशी, एक साल पहले हुई थी पत्नी की कैंसर से मौत
दिल्ली के रंगपुरी इलाके में पिता ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ की खुदकुशी
10) गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
‘एकतरफा प्यार में मुझे परेशान करता था…’ लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर युवक की कर दी हत्या
11) त्योहारी सीजन में मुंबई को दहलाने की हो सकती है साजिश, खुफिया इनपुट के बाद हाई अलर्ट पर शहर
12) कुलगाम मुठभेड़ में सेना के 3 जवान और 1 पुलिस अधिकारी घायल, सभी अस्पताल में भर्ती
13) पद्म पुरस्कार से सम्मानित कोयंबटूर की महिला किसान पप्पम्मल का 109 वर्ष की आयु में निधन
14) एसआईटी आज तिरुपति मंदिर का करेगी दौरा, मंदिर प्रशासन के अधिकारियों संग करेंगे बैठक
15) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंतन बैठक आज से रणथंभोर में होगी शुरू.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि
मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
https://x.com/narendramodi/status/1839871299700539489
आज यानी 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती है और इस मौके पर हम उनके बलिदान को याद कर रहे हैं।