Delhi Chief Minister Atishi assures ‘pothole-free’ Diwali, inspects roads *Tricity times morning news bulletin 30 September 2024*
जैसा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि दिल्ली में दीवाली से पहले पॉट होल फ्री सड़के होंगी ,क्या हिमाचल में भी यह संभव है शायद......?
Tricity times morning news bulletin 30 September 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 सितम्बर, 2024 सोमवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) नूरपुर (कांगड़ा जिला) में मोबाइल टावरों से बेशकीमती उपकरण चुराने वाले चार शातिर चोर किए गए गिरफ्तार
2) मैक्लोडगंज… पंजाब के पर्यटकों की जान जाते जाते बची !
तीनों पर्यटक वैकल्पिक मार्ग खड़ाडण्डा रोड का इस्तेमाल करते हुए मैक्लोडगंज जा रहे थे! तीखी चढ़ाई पर सामने से एकाएक स्थानीय वाहन आ जाने के कारण पास देते हुए उनका वाहन अनियन्त्रित हो के नीचे जा गिरा ! गनीमत यह रही कि वाहन ढांक पर अटक गया और तीनों पर्यटक सुरक्षित बच गए ! मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है
3) भवारना में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो ने बाइक तथा कार को मारी टक्कर… बाइक सवार बुरी तरह घायल
4) धर्मशाला तथा मैक्लोडगंज में बढ़ी भिखारियों की तादाद… पर्यटकों तथा व्यापरियों की नाक में दम किया.! रेन शैल्टर पर भी किया कब्जा
5) खनन माफिया को पुलिस ने दिया रिटर्न गिफ्ट
लंज (कांगड़ा)। एसपी कांगड़ा श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री द्वारा अवैध खनन को लेकर कड़े दिशा-निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रविवार को पुलिस थाना शाहपुर और पुलिस चौकी लंज की पुलिस टीम ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार सुबह पुलिस थाना शाहपुर के थाना प्रभारी करतार चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम तथा पुलिस चौकी लंज की संयुक्त टीम ने गज खड्ड पर औचक दबिश दी। इसमें अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को मौके पर ही पकड़ा और उनके चालान कर दिए ।
पुलिस चौकी लंज के कार्यवाहक इंचार्ज अनित सपेहिया कहा कि गज खड्ड में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों के चालान कर दिए गए है और वार्निंग दी गई है , जिसमें 9,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद में कहा कि अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर का चालान कर 4,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। 32 मील-रानीताल मार्ग पर बिगड़ैल वाहन चालकों के भी चालान किए गए है।
Tricity times
1) क्या एक और गल्फ वॉर करीब है? इजरायल ने पहले हमास की कमर तोड़ी, फिर नसरल्लाह का किया खात्मा, क्या अब अगला टारगेट ईरान?
इस समय पश्चिम एशिया सबसे उथल-पुथल भरे दौर में है. आने वाले समय में इस क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. अमेरिका ने भी इजरायल की मदद का ऐलान कर दिया है. फिलहाल, हालिया संघर्ष ने पश्चिम एशिया में तनाव
2) बिहार में बाढ़ का रौद्र रूप, बकुची पावर प्लांट में घुसा पानी, उफान पर कोसी, गंडक, कमला नदियां
3) फेक CBI, फर्जी नोटिस… वर्धमान ग्रुप के मालिक को डिजिटल अरेस्ट कर 7 करोड़ ठगे
4) आखिर PAK का क्या होगा? 6 मंत्रालय पर ताला… 1.5 लाख नौकरियां खत्म, सरकार ने भी टेके घुटने
5) AAP के मेयर की मंजूरी के बगैर BJP के लिए राह मुश्किल, क्या फिर LG करेंगे स्पेशल पॉवर का इस्तेमाल ? सवाल का किसी के पास जवाब नहीं
6) लड्डू विवाद के बीच तिरुपति मंदिर पहुंचे चीफ जस्टिस, की पूजा-अर्चना
7) ग्राउंड रिपोर्टः हिज्बुल्लाह के गढ़ में दहशत, इजरायली रॉकेट के डर से सड़कों पर सन्नाटा, दुकानें-बाजार बंद
8) चंडीगढ़ के मॉल में छत से गिरा मार्बल, बुरी तरह घायल हुई महिला, लगाने पड़ गए 5 टांके
9) संसद में स्थापित हुआ तो DMK ने किया था विरोध, अब खुद ‘सेंगोल’ थामे नजर आए उदयनिधि
10) ‘हां मैंने ही अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं करेंगे तो जूतों से पिटवाऊंगा भी’, बोले संगीत सोम