*अगर पब्लिक रहेगी परेशान तभी तो बढ़ेगी कीमत हमारी और बनी रहेगी पहचान*
अगर पब्लिक रहेगी परेशान तभी तो बढ़ेगी कीमत और बनी रहेगी पहचान।
#bksood
Munshi kar preshan😀मुन्शीकरपरेशान
आप लोकल MLA से तो काफी नाराज रहते हैं कि वह सिर्फ वोट के टाइम में ही दिखाई देते हैं परंतु आप यह बताइए कि आपके वार्ड के वार्ड पंच कितनी बार आपके पास आये है ।
Mla के पास तो इतना लंबा चौड़ा एरिया होता है 60 70 80 हजार की जनसंख्या होती है 20 25 किलोमीटर एरिया होता है।
यह लोग आधा किलोमीटर का भी नहीं घूम सकते , 300 400 वोटर को नही देख सकते। अगर यह लोग अपने वार्ड में घूम तो समस्या कोई ना रहे और एमएलए को आने वाले चुनाव में कोई दिक्कत भी ना रहे फोटो एडिट फोटो का सड़क का घंटा बंद करवाने मा नहीं आएगा पानी की छोटी लीकेज को बंद करवाने Mla नहीं आएगा कहीं पर सफाई नहीं हो रही तो वह Mla नहीं करवाएगा ।
वह इन लोकल सरपंचों का काम है परंतु फुर्सत कहां पर है।
ये जो लोग MLA के हितैषी बने होते हैं वह यह नही सोचते किसी भी MLA का हित वहां के local bodies के काम करने में छुपा होता है, गुणगान करने में नही।
Mla के पास तो पूरा हिमाचल होता है पूरी कोंसिचुएंसी होती है ।
MLA को मत दो दोष
ठिकाने लगाओ इनके होश
तो बेस्ट अवार्ड किसको मिलना चाहिए वार्ड मेंबर पंच कों या MLA को।
MLA फिर भी बहुत अच्छे होते हैं।
MLA तो फिर भी कभी कभी जनसभा में कहीं ना कहीं मिल जाते हैं पर इनको कहां ढूंढे????
शरद नवरात्रि के दूसरे नवरात्रि पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
https://www.facebook.com/share/v/19Dr3LBVMz/