Mandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

*प्रोजेक्ट हिलदारी और नगर निगम पालमपुर द्वारा आयोजित सहभागिता समारोह” में स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर की गई सहयोगात्मक पहल*

 

1 Tct

प्रोजेक्ट हिलदारी और नगर निगम पालमपुर द्वारा आयोजित सहभागिता समारोह” में स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर की गई सहयोगात्मक पहल।

Tct chief editor

पालमपुर, 8 अक्टूबर, 2024: नेस्ले इंडिया द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट हिलदारी और नगर निगम पालमपुर ने मंगलवार को होटल सरोवर पोर्टिको में ठोस कचरा प्रबंधन पर सहभागिता समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में ठोस कचरा प्रबंधन की रणनीतियों को मजबूती देना, सहभागियों के सहयोग से शहर को स्वच्छ बनाना और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना रहा।

इस सहभागिता समारोह में कांगड़ा के उप आयुक्त – श्री हेमराज बैरवा आईएएस, एसडीएम पालमपुर – कुमारी नेत्रा मेती आईएएस, नगर आयुक्त – डॉ आशीष शर्मा, पालमपुर नगर निगम के महापौर – श्री गोपाल नाग सहित अन्य पार्षदगण, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सफाईबंधु और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

प्रोजेक्ट हिलदारी नेस्ले इंडिया द्वारा समर्थित एक पहल है जो, प्लान फाउंडेशन और रिसीटी नेटवर्क के सहयोग से, भारत के 7 प्रमुख पर्यटन शहरों – मसूरी, डलहौजी, महाबलेश्वर, मुन्नार, पोंडा, दार्जिलिंग और पालमपुर में स्वच्छता, सामूहिक सहयोग और जन भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। इस संस्था का उद्देश्य इन पर्यटन शहरों को भारत के सबसे स्वच्छ शहरों मे से एक बनाना है।
इस अवसर पर डॉ आशीष शर्मा – नगर आयुक्त पालमपुर ने कहा, “शहर को स्वच्छ रखने के लिए सफाईमित्र और शहर के नागरिकों का बहुत अहम योगदान होता है, हमें ख़ुशी है कि हमारे शहर में हिलदारी जैसी परियोजना है जो हमारे पालमपुर को स्वच्छ बनाने एवं सफाई मित्रों के विकास और कल्याण के लिए एक जुट हो कर काम कर रही है।”

पिछले नौ महीनों में, प्रोजेक्ट हिलदारी ने नगर निगम पालमपुर के साथ मिलकर स्वच्छता को लेकर कई कदम उठाये है। इनमें कचरे का स्त्रोत पृथक्करण के लिए घर-घर जाकर लोगों को प्रोत्साहित करना, सामुदायिक बैठक करना, स्कूलों, कॉलेजों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना जैसे कार्य शामिल है। इसके साथ – साथ, प्रोजेक्ट हिलदारी सफाईबंधुओं को पेशेवर बनाने की दिशा में भी उन्हें उचित ट्रेनिंग्स मुहैया कराने, हेल्थ कैम्प लगाने और सुरक्षा उपकरणों के वितरण के लिए भी प्रतिबद्ध है।

हिलदारी, पालमपुर से अखिलेश बक्शी ने कहा, “पालमपुर नगर निगम की सहायता से प्रोजेक्ट हिलदारी शहर मे सहजता से काम कर रही है। हमें यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि, हम पालमपुर में कचरा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हिलदारी, सतत और स्थानीय समाधान लागू करने में विशेषज्ञता के साथ, पिछले 5 वर्षों में देश के 7 शहरों में व्यवहारगत बदलाव लाकर और सप्लाई चेन को स्वचालित (ऑटोमेटेड) करके 35,154 मीट्रिक टन से अधिक कचरे को लैंडफिल में जाने से रोक चुकी है। साथ ही, हमने 2,972 से अधिक कचरा प्रबंधन से जुड़े हमारे सफाईबंधुओं को सशक्त बनाया है। हमें पूरी उम्मीद है कि स्थानीय नागरिकों, संस्थाओं और नगर निगम पालमपुर का सहयोग हमें आगे भी इसी तरह मिलता रहेगा, और हम पालमपुर में भी इस सफलता को दोहराएंगे।”

इस कार्यकम मे सभी जन-प्रतिनिधिगणों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शहर के कचरा प्रबंधन में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। समारोह में इंटरएक्टिव गेम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। उन्हें मजेदार और व्यवहारिक तरीके से कचरा प्रबंधन की चुनौतियों को समझने का मौका मिला।

About Project Hilldaari
HILLDAARI is an initiative supported by Nestlé India to develop inclusive, contextualised and resilient models for solid and plastic waste management, in the tourist cities of the country. It is currently being implemented in Mussoorie, Nainital, Dalhousie, Ponda, Mahabaleshwar and Munnar by Plan foundation, with Recity Network Private Limited as the technical partner. The initiative has facilitated the diversion of 35,154 MT metric tons of waste from landfills and is progressively working towards professionalizing 2,972 waste collectors and informal waste pickers through a multi-collaborative approach with municipal councils, citizens, contractors, waste workers and influencers.

For more information:

Bhargav Pandit, Hilldaari, Palampur
Email: bhargav.pandit@planfoundation.in
Phone: 91-8306979188

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button