HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें
*NHAI सब्जी मंडी पालमपुर के पास बनी पुलिया के बारे में कब लेगी संज्ञान*
*NHAI या PWD सब्जी मंडी पालमपुर के पास बनी पुलिया के बारे में कब लेगा संज्ञान*
सब्जी मंडी पालमपुर के पास एक पुलिया का निर्माण हुआ था जिसकी ऊपरी सतह अभी तक पिछले के महीनों से कच्ची पड़ी है। यहां पर से दोपहिया वाहन वाले अपने वाहन को निकलते हुए बहुत मुश्किल में पाए हैं ,विशेष रूप से महिलाएं और बुजुर्ग लोग ।
पुलिया पिछले के दिनों से कच्ची पड़ी है जिसकी वजह से यहां पर एक्सीडेंट होने के और दोपहिया वाहनों के फिसलने के बहुत संभावना रहती है। संबंधित विभाग को चाहिए कि इस छोटे से कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें ताकि किसी की टांग टूटने से या सिर फूटने वाली दुर्घटना को टाला जा सके।