Rattan tata:*अलविदा रतन टाटा आपकी देशभक्ति बेमिसाल*


Rattan tata:*अलविदा रतन टाटा आपकी देशभक्ति बेमिसाल*

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई,
कि लोग रोने लगे तालियां बजाते हुए।
अक्सर लोग गौरवान्वित होते हैं जब उनको कोई सम्मान, उपाधि या अवॉर्ड इत्यादि मिले। लेकिन बहुत चंद शख्सियतें दुनिया में ऐसी भी होती हैं, जिनके पास जाकर बड़े से बड़ा सम्मान भी बौना सा लगने लगता है। एक ऐसे ही व्यक्तित्व के मालिक थे श्री रत्न टाटा जी। टाटा साहब असल मायनों में मां भारती के मुकुट का एक अमूल्य रत्न थे। आज भारत ने अपना रत्न, अपना लाल को दिया।आप आज़ादी के बाद शायद इकलौते ऐसे नायक हुए हैं, जिन्हें हर पीढ़ी और उम्र का आदमी मानता था। ख़ासकर हमारी मौजूदा युवा पीढ़ी। आपके जाने से, भारत में एक युग का अंत हो गया। आपकी सार्वभौमिक सोच ने न केवल टाटा ग्रुप बल्कि पूरे देश को आगे बढ़ाया। आपका नाम उन चंद लोगों में शुमार है जिनकी वजह से हम दुनिया के किसी भी मुल्क के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकते हैं। ईश्वर आपकी आत्मा को अपने हृदय में स्थान दें।
अलविदा रत्न टाटा जी,
ॐ शांति शांति।
#ratantata #tata #RIP #riplegend #legend