Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal
*पंकज चड्ढा ने आज डिविजनल मैनेजर एचआरटीसी पालमपुर में किया ज्वाईन*
*पंकज चड्ढा ने आज डिविजनल मैनेजर एचआरटीसी पालमपुर में किया ज्वाईन*

पालमपुर में आज एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर के पद पर पंकज चड्ढा ने ज्वाइन कर लिया है ।divisional manager के तहत पालमपुर और जयसिंहपुर का रीजनल ऑफिस आएगा जिससे एचआरटीसी की कार्यप्रणाली में काफी सुधार आने की उम्मीद है ।
आपको बता दे कि अभी हाल ही में जयसिंहपुर में एचआरटीसी का एक डिपो खोला गया था ।उस डिपू को और पालमपुर के डिपो को डिविजनल मैनेजर पंकज चड्ढा के अंडर किया गया है ।
लोगों को उम्मीद है कि पालमपुर और जयसिंहपुर के डिपो इनके नेतृत्व में काफी सुधार करेंगे तथा लोगों को अच्छी यातायात सुविधाएं मुहैया होंगी ।
पंकज चड्ढा इससे पहले भी पालमपुर में रीजनल मैनेजर HRTC के रूप में अपनी सेवाएं पालमपुर में दे चुके हैं