*आदि हिमानी चामुण्डा के रास्ते पर लगेगीं 75 ओर सोलर लाईटें सहयोग के लिए इन्साफ संस्था ने पंचायत को किया सम्मानित*
आदि हिमानी चामुण्डा के रास्ते पर लगेगीं 75 ओर सोलर लाईटें सहयोग के लिए इन्साफ संस्था ने पंचायत को किया सम्मानित……
खूबसूरत टिमटिमाती बर्फीली पहाड़ियों एवं धोलाधार के आंचल में स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के 10 किलोमीटर लम्बे पैदल रास्ते पर 75 ओर सोलर लाईटें लगेगीं । यह जानकारी देते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि इस बार गर्मियों के मौसम में शिखर पहाड़ी पर स्थित इस मन्दिर के रास्ते पर सोलर लाईटों के लगने से श्रद्धालुओं की आपार संख्या में वृद्धि हुई । शाम ढलते ही इन सोलर लाईटों के जगमगाने व सोलर लाईटों के खम्भो ने उबड खाबड़ एवं टेडे मेडे रास्ते को रेखांकित कर दिया है। इससे यात्रियों को बहुत बड़ी सुविधा हो गई है अन्यथा पूर्व में यात्री यात्रा करते वक्त रास्ता भटक जाते थे ओर इस वजह से कई अप्रिय घटनाएं भी घटी । परिणामस्वरूप इस बार रात के अंधेरे में भी यात्रियों ने अपनी यात्रा जारी रखी । पूर्व विधायक ने बताया कि माता आदि हिमानी चामुण्डा के आशीर्वाद व स्थानीय पंचायत बडसर के अभूतपूर्व सहयोग से सोलर लाईटें लगवाने का इन्साफ संस्था का यह जटिल प्रयास था काफी हद तक सफल सिद्ध हुआ । यहाँ बहुत से श्रद्धालुओं के सुझाव थे कि जो ये सोलर लाईटें लगी है उनकी आपस में दूरी ज्यादा है दूसरा कुछ जगहों पर ब्लैक स्पॉट है। इन सुझावों को गम्भीरता से लेते हुए इन्साफ संस्था ने फिर पंचायत के सहयोग से वी एम जे एस वाई योजना के अन्तर्गत 75 ओर सोलर लाईटें लगवाने के लिए उपायुक्त महोदय के पास रुपये जमा करवा दिये थे। इस एवज में 75 में से 50 सोलर लाईटों का स्वीकृति पत्र उपायुक्त कार्यालय से संस्था को प्राप्त हो गया है। जिसके लिये इन्साफ संस्था के माध्यम से पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने उपायुक्त श्री हेम राज वैरवा जी का तहेदिल से धन्यवाद किया है।