Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 19 October 2024*

1tct

Tricity times morning news bulletin 19 October 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 अक्टूबर, 2024 शनिवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times हिमाचल प्रदेश समाचार

1) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने किया शानन जल विद्युत बिजली घर का दौरा !
कहा पंजाब को अब यह बिजली घर हिमाचल प्रदेश को सौंप देना चाहिए.! उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार इस बिजली घर के मालिकाना अधिकार कायम रखने के लिए सुप्रिम कोर्ट चली गई है !

2) मंडी (गोहर) सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हुईं प्रेतबाधा से ग्रस्त !
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते उक्त छात्राएं पिकनिक मनाने के लिए मनाली गईं थीं और इसी दौरान एक छात्रा कुछ अजीब व्यवहार करने लगी जिसके बाद बाकी छात्राएं उसके अजीब व्यवहार पर हँसने लगीं ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो जो छात्रा हँस रही थी थोड़ी देर बाद वह छात्रा भी उसी तरह व्यवहार करने लगी तथा देखते ही देखते सब कि सब छात्राएं भयानक रूप से अजीबोगरीब हरकतें करने लग गईं ! प्रशासन इस घटना को रोकने के लिए हाथ पैर मार रहा है.!

3) हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों को सीआईडी विभाग में शामिल होने के लिए अब देना होगा विशेष चरणों वाला इंटरव्यू ! अब उच्चाधिकारियों की संस्तुति पर सीधे सीधे ही होगा डेपुटेशन या मर्जर !
उल्लेखनीय है कि यह व्यवस्था केवल सीआईडी के लिए लाई गई है जब कि विजिलेंस आदि के संदर्भ में पुरानी नियमावली को ही प्रभावी माना जाएगा !

4) हिमाचल प्रदेश में लाहुल स्पीति को छोड़कर लगभग पूरे हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश का मौसम पूर्वानुमान

5) चंबा… 45 दिनों के बाद पांगी के सरकारी स्कूल दोबारा खुले ! लौट आई नन्हे बच्चों की रौनक !

Tricity times news

1) भारत के कार बाजार में विश्व की दो कार कंपनियों की हालत ठीक नहीं.!
Citroen तथा jeep बनीं सबसे कम बिकने वली कारें !
इस वित्त वर्ष में अभी तक फ्रांसीसी कम्पनी citroen नहीं छू पाई है दो हजार करोड़ भी आंकड़ा.! Jeep कंपनी की हालत उससे भी ज्यादा खस्ता

2) भारत ने भी कनाडा को दिया उसी की भाषा में जवाब… भारत में टेरर एक्टिविटी में कनाडाई अधिकारी का आया सामने नाम! भारत ने ट्रूडो सरकार को भेजा उसका तस्वीर और नाम साथ ही संदिग्ध गतिविधियों कर विवरण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के सदस्य और सीबीएसए में कार्यरत संदीप सिंह सिद्धू को पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी कथित संलिप्तता के बारे में साक्ष्य पेश किए गए हैं !

3) जिस विकास यादव की FBI को तलाश, 10 महीने पहले उसे दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार

4) ED ने बनाई IAS संजीव हंस के ‘धंधे’ की लिस्ट… 95 करोड़ का रिसॉर्ट, 10 करोड़ का फ्लैट

5) PM मोदी को थैंक्यू बोल पुतिन बोले- रूस के हक में मुद्दे को उठाने के लिए आपका आभारी हूं

6) सलमान के करीबी होने की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या ! पिता सलीम ने दिया जवाब

7) ‘जिस दिन सत्ता में आ गया, उस दिन जाति को गाली देने वालों की ऐसी तैसी का दूँगा …’, भड़के सांसद पप्पू यादव

8) भगवान शिव को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल, कांग्रेस MLA पर इंदौर में भी FIR

9) बदायूं: 7 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

10) बहराइच में बुलडोजर के डर से दुकानदारों ने खुद शुरू किया दुकानें हटाना

11) ओवैसी का सियासी दांव: MVA के साथ मिलकर BJP-शिंदे को चुनौती देने का प्लान, फैसला महाविकास अघाड़ी के हाथ

12) बिहारः प्रशांत किशोर की सभा में हंगामा, टिकट बांटने को लेकर कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल

13) सपा नेता माता प्रसाद पांडेय को नहीं मिली बहराइच जाने की अनुमति

14) पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- वह रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान को लेकर चिंतित, हम उनके आभारी

15) बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी: मुख्तार अब्बास नकवी

16) UP उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने बुलाई बड़ी बैठक, सभी चुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्री होंगे शामिल

17) दिल्ली में बिगड़ा प्रदूषण स्तर, आनंद विहार में AQI 334 पहुंचा

18) भाखड़ा नंगल बांध का जलस्तर रिकार्ड गिरावट की ओर… जिन डूबे हुए प्राचीन मन्दिरों की चोटियां फरवरी में दिखना शुरू होती थीं वो अक्टूबर में ही दिखने लगीं !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button