*रोहित सेठी प्रेसिडेंट RWA SBP COD मोहाली, की हो रही भूरी भूरी प्रशंसा*
*SPB COD की RWA की शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान और समिति का किया औचक निरीक्षण फ्लैट मालिकों को जारी की हिदायत*


*रोहित सेठी प्रेसिडेंट RWA SBP COD मोहाली, की हो रही भूरी भूरी प्रशंसा*

मोहाली:
मोहाली सेक्टर 116 SBP COD सोसाइटी में रहने वाले कुछ किराएदार अवैध ढंग से अपनी पहचान छुपा कर रह रहे हैं। कुछ लोगों के बारे में पुलिस को इन किराएदारों के गलत काम में संलिप्त होने की शिकायतें मिली है इसी आधार पर आज SBP की city of dream के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की शिकायत और सिफारिश पर खरड़ पुलिस ने society का औचक निरीक्षण किया।
यहां की RWA का कहना है कि यहां पर कुछ फ्लैट मालिकों ने बिना वेरिफिकेशन किये तथा गलत डीलर्स के हाथ में खेल कर कुछ बैचलर लोगों को अपने फ्लैट किराए पर दिए हैं जिसमें कुछ एक फ्लैट में 8-10 तक लड़के लड़कियां रह रहे हैं । कई बार वे पूरी पूरी रात हंगामा करते हैं तथा शरीफ आदमियों का रहना मुहाल कर देते हैं। पूरी रात सोसाइटी में गाड़ियां घूमती रहती है।
RWA के प्रधान रोहित सेठी का कहना है की हो सकता है फ्लैट मालिकों को tenant डीलरों के द्वारा किराएदारों के बारे में गलत इनफार्मेशन दी गई हो जिसके आधार पर उन्होंने अपना फ्लैट किराए पर दिया हो, परंतु उन्हें जो इनफॉरमेशन tenant /Rent डीलर द्वारा दी गई है उसे पुलिस से और RWA से वेरीफाई करवाना चाहिए था। जो गलत इनफार्मेशन डीलरों द्वारा दी गई उसके आधार पर उन्होंने अपने फ्लैट किराए पर दिए जो कि आर डब्ल्यू ए से भी छुपाये गए और पुलिस से छुपाए गए ।
रोहित सेठी का कहना है कि RWA के नियम के अनुसार किसी भी बैचलर को इस सोसाइटी में किराएदार नहीं ठहराया जा सकता। अगर कोई ऐसा किराएदार है तो वह RWA के नियमों के खिलाफ है
कुछ लोग यहां पर आकर जिन में ज्यादातर सिंगल्स हैं बैचलर हैं वह अनैतिक गतिविधियों में पाए जाते हैं सिक्योरिटी गार्ड्स को धमकाते हैं और पूरी पूरी रात हंगामा करते हैं जिससे सोसाइटी में शरीफ आदमियों का रहना दूभर हो रहा है। कुछ लोग अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों में भी संलिपित हो सकते हैं ऐसा शक जाहिर किया जा रहा है।
पुलिस ने इसी आधार पर वेरिफिकेशन शुरू की है और स्पष्ट रूप से फ्लैट मालिकों को हिदायत दी है कि अगर भविष्य में कोई भी अवांछित तत्व किसी अनैतिक अथवा आपराधिक गतिविधि में सम्मिलित पाया गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी फ्लैट मालिक की होगी।
पुलिस ने फ्लैट मालिकों से अनुरोध किया है कि वह अपने टेनेंट्स की पूरी वेरिफिकेशन पुलिस से करवाये, अगर किसी की वेरिफिकेशन गलत पाई जाती है तो उसकी जिम्मेदारी भी फ्लैट मालिक की ही होगी। सलाह दी गई है कि झूठे और धोखेबाज टिनेंट डीलरों से बच कर रहे ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई भी आपराधिक गतिविधि में किराएदार के संलिप्त होने पर मकान मालिक फ्लैट मालिक पर एक्शन ना हो। RWA के अध्यक्ष रोहित सेठी ने डीएसपी कर्ण संधू का तुरंत एक्शन लेने पर धन्यवाद किया।
डीटेल्स न्यूज़ के लिए नीचे देख लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/v/14WmLrgKCo/