HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 21 October 2024 *

Supreme Court Dismisses Plea To Replace Term 'Hindutva' With 'Bharatiya Samvidhanatva'(Indian Constitutionalism)

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 21 October 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 अक्टूबर, 2024 सोमवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |
कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

1) दिवाली के अवसर पर कांगड़ा तथा चंबा जिला से 72 स्पेशल बसों का संचालन करेगी HRTC

2) दिवाली पर हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से अत्यधिक मात्रा में खोया तथा अन्य मिठाई बनाने का सामान आने से विभिन्न जिलों का प्रशासनिक अमला होने लगा सतर्क, विभाग ने कसी कमर

3) हिमाचल प्रदेश में फोरलेन निर्माता कंपनियों द्वारा काटे गए पेड़ों के स्थान पर नए पेड़ लगाने के मामले में फोरलेन कम्पनियां कर रहीं कोताही तथा आनाकानी

4) हिमाचल प्रदेश के दोनों प्रसिद्ध रेलमार्गों पर अगले वर्ष तक रिप्लेस किए जा सकते हैं पुराने और हांफ चुके इंजन ! केन्द्र सरकार जल्द ही लाने वाली है हाइड्रोजन फ्यूल आधारित उन्नत इंजन ! चेन्नई कारखाने में इस दिशा में काम हो चुका है शुरू

Tricity times news

1) ‘कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा, नहीं बनेगा, नहीं बनेगा…’, गांदरबल आतंकी हमले को लेकर PAK पर भड़के फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कई गरीब मजदूर कमाई के लिए कश्मीर आते हैं. इन बेचारों को दरिंदों ने कल मार दिया. इसके साथ ही हमारे एक डॉक्टर साहब जो लोगों की खिदमत करते हैं, उन्हें भी इन दरिंदों ने मार डाला

2) महिला क्रिकेट
हार के बाद रोने लगीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, कीवी प्लेयर्स के भी छलके आंसू

3) कानपुर में महिला सिपाही से रेप… जघन्य वारदात वाली थी रात

4) बंगाल की खाड़ी में तूफान की दस्तक, IMD ने इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

5) बम ब्लास्ट से दहली दिल्ली
रहस्यमयी धमाका, शॉकवेव, सफेद पाउडर… रोहिणी ब्लास्ट की जांच में अब तक कई अहम खुलासे हुए

6) 3 सीटों के लिए सपा संग दोस्ती में दरार! यूपी उपचुनाव से हट सकती है कांग्रेस

7) राजस्थान… ज्वार-बाजरा और धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख

8) शिमला : संजौली की विवादित मस्जिद में अवैध निर्माण को आज कमेटी द्वारा खुद गिराए जाने की तैयारी

9) महाराष्ट्र चुनाव: ‘आज शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा’, सीट शेयरिंग पर बोले संजय राउत

10) आतंक के खिलाफ लड़ाई में देश एकजुट, गांदरबल आतंकी हमले पर बोले राहुल गांधी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

­

भारत की सर्वोच्च अदालत ने बच्चों के अधिकार पैनल के आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें सरकारी वित्त पोषित मदरसों को बंद करने के लिए कहा गया था। इस आदेश के पीछे यह तर्क दिया गया था कि मदरसे शिक्षा के लिए उपयुक्त स्थान नहीं हैं क्योंकि वे मनमाने तरीके से काम करते हैं और संवैधानिक आदेश, शिक्षा के अधिकार अधिनियम और 2015 के युवा न्याय अधिनियम का उल्लंघन करते हैं ¹।

जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रमुख ने गांदरबल हमले पर कहा है कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक कायरतापूर्ण रूप है। उन्होंने इस हमले की निंदा की और सरकार से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

एक अन्य समाचार में, केरल सरकार ने केंद्र से थ्रिसूर पूरम के लिए नए आतिशबाजी नियमों में ढील देने का आग्रह किया है। राज्य सरकार का कहना है कि ये नियम त्योहार के पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने में बाधा डाल रहे हैं।

नौसेना प्रमुख चार दिवसीय यूएई दौरे पर हैं ताकि रक्षा सहयोग को मजबूत किया जा सके। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button