*एक अच्छी पहल*:*टीबी मरीजों की मदद के लिए पंचायतों और सामाजिक क्षेत्र से भागीदारी की अपील*
पालमपुर से
**Byline**
**Buro chief**
**Sansar Sharma**
**एक अच्छी पहल**
टीबी मरीजों की मदद के लिए पंचायतों और सामाजिक क्षेत्र से भागीदारी की अपील।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवारना में स्वास्थ्य ब्लॉक भवारना की टीबी फोरम मीटिंग आयोजित की गई। मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी नेत्रा मेती जी ने कार्यक्रम में भाग लिया। भवारना बीएमओ डॉ. नवीन राणा जी ने सभी स्टाफ के साथ उनका स्वागत किया।
बैठक में मनीष कुमार, एसटीएस भवारना ने टीबी के बारे में जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि यह एक संक्रामक रोग है, लेकिन इसका इलाज संभव है। डॉ. राणा ने बताया कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है, जिसके तहत पंचायतों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम में 21 पंचायतों को टीबी मुक्त होने पर सम्मानित किया गया। उपमंडल अधिकारी ने टीबी मरीजों के लिए पोषण राशि को ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 करने की जानकारी दी। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए राशि बढ़कर ₹1500 कर दी गई है, जिससे उनकी पोषण संबंधी जरूरतों में मदद मिलेगी।
डॉ. राणा ने कहा कि सरकार “निक्षय मित्र” बनाने का अवसर दे रही है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज की सेवा कर सकता है। पंचायतों से अपील की गई कि वे जन प्रतिनिधि और संस्थाओं के साथ मिलकर टीबी रोगियों की सहायता करें।
इस बैठक में एसएमओ भवारना त्यागी जी, श्रीमती मोनिका पुरी (ब्लॉक अकाउंटेंट), श्रीमती दया देवी (स्वास्थ्य शिक्षिका), और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।