*आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दैहन में वार्षिकोत्सव ‘युगांतर’ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया!*
*आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दैहन में वार्षिकोत्सव ‘युगांतर’ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया!*
आधारशिला वार्षिकोत्सव ‘युगांतर’
आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दैहन में वार्षिकोत्सव ‘युगांतर’ बड़े हर्षोल्लास से विद्यालय के प्रांगण में 27 अक्टूबर 2024 को मनाया गया। इस शुभ अवसर पर श्रीमान अरुण चैतन्य दास, अध्यक्ष ISKCON, कृष्ण भावामृत संघ, कांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मंत्र उच्चारण से हुआ । विद्यालय की परंपरा अनुरूप विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ,संस्कार व चरित्र निर्माण को दर्शाती अद्भुत, मंत्र मुग्ध व रचनात्मक प्रस्तुतियां दी। छात्र-छात्राओं के अद्वितीय व आत्मविश्वास पूर्वक प्रदर्शन ने सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। सारा विद्यालय प्रांगण दीपोत्सव ‘दीपावली’ की दिव्य आलौकिक आभा सा जगमगा रहा था|
पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने समारोह को इतना भव्य बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन, अध्यापक गण, अन्य कर्मचारी व छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधारशिला गुरुकुल की परंपरा को निभा रहा है।
भारतीय संस्कृति के कण-कण में नैतिकता व संस्कार के गुण हैं। विद्यालय आने वाली पीढ़ी में इन्हीं गुणों का निर्माण कर रहा है । इस तरह विद्यालय देश का भविष्य उज्जवल करने में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। मुख्य अतिथि ने सबको कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। तत्पश्चात स्कूल प्रबंधक श्रीमान राकेश खेर ने सभी उपस्थित अतिथियों का समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया।
यादगार के रूप में मुख्य अतिथि के संग स्कूल कर्मचारियों के समूह फोटो के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।