*US Election Results: Tricity times morning news bulletin 06 November 2024*
Kamala Harris has secured. Donald Trump leads with 230 electoral votes 204
Tricity times morning news bulletin 06 November 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 नवम्बर, 2024 बुधवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक |आज है लाभ पंचमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) भरमौर (चंबा) सियूंर की पाठशाला अब गौशाला से होगी नए भवन में स्थानांतरित ! हिमाचल प्रदेश के एक बड़े समाचार पत्र ने उक्त मामले पर प्रदेश सरकार का ध्यान खींचा था !
2) बल्ले बल्ले हिमाचल प्रदेश सरकार… मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर स्थित डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कालेज अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के बाहर केवल एक स्ट्रेचर ! आपात स्थिति में लाए जाने वाले मरीजों के परिजन विवशता और हताशा से व्यवस्थाओं को कोस रहे !
3) शिमला tricity times शुक्रिया न्यायमूर्ति जी… नौकरी से निकाले गए कर्मचरियों के लिए हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट आया बनकर देवदूत !
सरकार द्वारा उद्यान विभाग में से बाहर निकाले गए 900 कर्मचारियों को निकालने पर लगाई हुई रोक रखी बरकरार.! सरकार को पूछा कि आठ आठ साल नौकरी करने के बाद आखिर कहां जाएंगे ये लोग ? कौन पालेगा इनके बाल बच्चों को ? मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को रखी गई है !
4) नगरोटा बगवां.! कुह्ल किनारे मिला हाल ही में ज़मानत पर बाहर आए युवक का शव… राहुल नामक युवक 28 अक्तूबर से घर से लापता था !
युवक के शव के पास एक इस्तेमाल की गई सीरिजं भी बरामद हुई है जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशा ओवर डोज के कारण यह मौत हुई होगी ! अन्य कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएंगे !
5) बिलिंग… पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के विजेताओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु करेंगे सम्मानित
6) धर्मशाला… संजय चौधरी होंगे सरकारी शिक्षक यूनियन के प्रधान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) धर्मशाला जिला कांगड़ा में हिमाचल सरकारी शिक्षक संघ (एचजीटीयू) शिक्षा खंड धर्मशाला के चुनाव आयुक्त तेजपाल और लोकेश नंदन की ओर से सुमन कुमार महासचिव एचजीटीयू कांगड़ा के तत्वावधान में करवाए गए। इस में संजय चौधरी को ब्लाॅक अध्यक्ष और प्रवीन कुमार को महासचिव चुना गया है !
7) धर्मशाला.. मैक्लोडगंज
डल झील को पहले जैसी खूबसूरत स्थिति में लाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तीन करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान
8) कांगड़ा : देहरा गोपीपुर में पांच के स्थान पर अब सात मंजिला बनाया जाएगा तहसील मुख्यालय / संयुक्त कार्यालय भवन
Tricity times news
1) अमेरिका के कैलिफोर्निया में जीतीं कमला हैरिस, 7 स्विंग स्टेट्स में से 5 में ट्रंप चल रहे हैं काफी आगे
2) ट्रंप की लीड को शेयर बाजार का सलाम… Sensex-Nifty ने लगाई दौड़, टॉप 10 शेयर बने रॉकेट
Stock Market Open: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के बीच जहां ग्लोबल मार्केट में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं भारतीय शेयर बाजार ने भी शानदार शुरुआत की. BSE Sensex-NSE Nifty दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ओपन हुए हैं
3) बुलेट मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए खुशखबरी
स्टाइलिश लुक… धांसू फीचर्स! रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की ‘BEAR 650’ एडवान्स फीचर बाइक
4) लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कसेगी सरकार शिकंजा
लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का वॉयस सैंपल लेगी मुंबई पुलिस, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल होेने का है एजेंसियों को शक
5) विवादास्पद बयान
‘जब मक्का-मदीना में कोई हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता तो महाकुंभ में…’, बोलीं साध्वी प्राची
6) पारम्परिक पवित्र छठ पूजा
छठ पूजा का दूसरा दिन आज, नहाए खाए दिवस के बाद आज खरना का है दिन , प्रसाद और पूजन जोरों पर
7) ‘न बाप रहे-न दादा, जो उंगली पकड़ घाट ले जाए’, छठ पूजा यादकर रो पड़े बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा
8) नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का मुस्तफाबाद इलाक़ा फिर हुआ बदनाम
16 साल के लड़के की चाकू मारकर निर्मम हत्या… वारदात के पीछे वजह जानने के लिए दिल्ली पुलिस कर रही अन्वेषण