जनमंचHimachalMandi /Chamba /Kangra

*हमीरपुर पालमपुर राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाए।*

इस मार्ग पर जाम की वजह से लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना अनुराग ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा संबंधित क्षेत्र के विधायकों से जनता की अपील इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया जाए

1 Tct

हमीरपुर पालमपुर राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाए।

Tct chief editor

हमीरपुर पालमपुर राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाए लोगों में यह मांग बड़ी जोर शोर से उठाई जा रही है जब से जीरकपुर मनाली फोरलेन बना है लोगों को चंडीगढ़ से घुमारवीं तक फोरलेन का रास्ता मिल गया है घुमारवीं से हमीरपुर तक भी रास्ता लगभग सही है परंतु हमीरपुर से पालमपुर का सड़क यातायात मार्ग बहुत ही छोटा /तंग है ,साथ ही यहां पर ट्रैफिक बहुत अधिक बढ़ गई है ।लोग एक-एक घंटा तक जाम में फंसे रहते हैं। अभी हाल ही में त्योहारों के सीजन में लोग इस मार्ग पर तीन से-चार घंटे तक जाम में फंसे रहे यह मार्ग लोगों की सुविधा के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है ।लोगों की मांग है कि अनुराग ठाकुर जी को चाहिए कि हमीरपुर पालमपुर  सड़क की तरफ ध्यान दें।
अभी हाल ही की घटना है कि इस रोड से पालमपुर आने के लिए बहुत से लोग रास्ते में तीन चार घंटे के जाम में फंसे रहने का समाचार प्राप्त हुआ है जिससे लोग बहुत परेशान हुए ।आम दिनों में भी इस रास्ते में बहुत जाम मिलता है क्योंकि जब से मनाली किरतपुर फोरलेन बना है तब से इस रोड पर ट्रैफिक का प्रेशर बहुत बढ़ गया है ।
पालमपुर से चंडीगढ़ जाने के लिए हर कोई इस शॉर्ट रास्ते से चंडीगढ़ पहुंचने की कोशिश करता है परंतु जाम के कारण कई बार बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (एचपीपीडब्ल्यूडी) ने पालमपुर-हमीरपुर राज्य राजमार्ग के 70 किमी लंबे हिस्से को दो-लेन में अपग्रेड करने के लिए केंद्रीय सड़क और सतह परिवहन मंत्रालय से 187 करोड़ रुपये की राशि की मांग की है। विभाग ने पहले ही मंत्रालय को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) सौंप दी है ¹।

यह परियोजना हमीरपुर और पालमपुर सर्कलों द्वारा अमल में लाई जाएगी। पालमपुर-आलमपुर सड़क के लिए डीपीआर पालमपुर सर्कल द्वारा तैयार की गई है, जबकि सुजानपुर-हमीरपुर सड़क के लिए डीपीआर हमीरपुर सर्कल द्वारा तैयार की गई है ¹।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पालमपुर और हमीरपुर के बीच दो-लेन राजमार्ग के निर्माण में व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं। यह राजमार्ग हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली से पालमपुर को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है ¹।

इस राजमार्ग पर यातायात में कई गुना वृद्धि हुई है, लेकिन इसकी चौड़ाई पिछले 30 वर्षों से अपरिवर्तित है। 2017 में, इस राज्य राजमार्ग को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था, लेकिन बाद में अधिसूचना वापस ले ली गई थी ।

अब लोगों को उम्मीद है कि हमीरपुर से पालमपुर सड़क मार्ग जो लोगों को दिक्कत देता है स्मार्ट को सिर्फ चौड़ा करने का योजना पास कराई जाएगी ।उल्लेखनीय हैं कि इस क्षेत्र में तीन चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर जो इस समय भाजपा के दिग्गज नेताओं में सोमवार प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर भी हमीरपुर से हैं यह सभी नेता लोग मिलकर इस जनता के महत्वपूर्ण मुद्दे को सुलझाने की  पुरजोर कोशिश करेंगे तथा हमीरपुर पालमपुर मार्ग को  अपग्रेड करने में अपना योगदान देंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button