Donald Trump is again ,the president of America*Tricity times morning news bulletin 07 November 2024*
Donald Trump has reclaimed the US presidency after a four-year absence, signalling a return to his approach of prioritising US interests and assessing alliances based on the strength and alignment of other nations.
Tricity times morning news bulletin 07 November 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 नवम्बर, 2024 गुरुवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक |आज है षष्टी तथा छठ पूजा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) देहरा गोपीपुर (कांगड़ा) छटा हुआ नशा तस्कर अदद मात्रा में चिट्टा पाऊडर, सोना चांदी और धनराशि सहित गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने देहरा गोपीपुर के उरला गांव के निवासी चिट्टा तस्कर दम्पत्ति को चिट्टा पाऊडर की बड़ी खेप सहित गहनों व नकदी समेत गिरफ्तार किया है। इनके नाम पवन कुमार और नीना हैं। उल्लेखनीय है कि पवन कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पहले ही पुलिस थाना कांगड़ा में पांच मुकदमे लम्बित हैं। बुधवार सुबह कांगड़ा पुलिस टीम ने SHO संजीव कुमार की अगुवाई में पवन कुमार के घर पर छापा मारा, आरोपी उस समय घर में ही मौजूद था और नशे की खेप को लेकर मार्केट में निकलने ही वाला था । आरक्षी अधीक्षक (पुलिस) कांगड़ा श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री ने बताया देहरा गोपीपुर पुलिस ने छापे के दौरान तस्कर पवन कुमार के घर से 26 ग्राम 10 मिलीग्राम चिट्टा, चौबीस तोला से थोड़ा अधिक सोना, लगभग एक किलो 200 ग्राम चांदी के जेवरात , 44500 रुपए नकद , दो सेलफोन और एक वजन करने की मशीन बरामद कर ली है । हिमाचल प्रदेश पुलिस ने विभिन्न बेनामी भूमि सौदों के कागजात आदि भी बरामद किए हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त तस्कर अपनों काली कमाई भूमि सौदों में भी निवेश करता था ! बकौल देहरा गोपीपुर पुलिस अगर समय पर पहुंच कर कार्यवाही अंजाम नहीं देती और उक्त चिट्टा पाऊडर की खेप मार्केट में पहुंच जाती तो गजब हो जाना था !
2) हिमाचल प्रदेश की रूलिंग पार्टी कांग्रेस की समस्त प्रदेश, जिला तथा ब्लॉक इकाइयां की गईं भंग, रानी प्रतिभा सिंह ने लिखा था आलाकमान को इस बाबत पत्र
3) न्यायालय का स्टैंड कायम
अवैध (आंशिक) संजौली मस्जिद से अवैध निर्माण हटाने पर रोक लगाने से साफ इनकार, जिला अदालत में हुई थी सुनवाई
4) हर हर महादेव, धन्यवाद भगवान
जीत की मन्नत पूरी होने पर मंडी की सांसद कंगना रणौत ने मणिमहेश मंदिर में दिया शिव नुआला ! कहा इस धार्मिक आयोजन को कराने से असीम शांति मिली है
5) जनाब आखिर आप अपनी बात से फिर क्यों जाते हैं ?
सुखविंदर सुखू की कांग्रेस सरकार ने गोबर खरीदने की गारंटी दी थी, कम्पोस्ट खरीदने की नहीं : जयराम ठाकुर
6) काल की गति कोई ना जान पाया
भरमौर से चंबा सड़क मार्ग पर बाइक सवार पर गिरा पत्थर , मौके पर ही हुई मौत
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बाइक सवार के सिर पर गिरा पहाड़ी से पत्थर, मौके पर ही दर्दनाक मौत ! ज्वाली निवासी कुलदीप कुमार के रूप में हुई पहचान !
Tricity times news
1) दुर्भाग्यपूर्ण मक्कारी का प्रदर्शन… जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 पर जबरदस्त हंगामा, विधायकों में धक्का-मुक्की और हाथापाई
जम्मू एव कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर बवाल हो रहा है. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो रही है. यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है
2) 44% महिलाओं को ट्रंप ‘पसंद’, एशियाई लॉबी में कमला हावी, US चुनाव में रिपब्लिकन को अधिक वोट मिले
3) दिल्ली बनी गैस चैम्बर
हवा में जहर, यमुना में प्रदूषण… दिल्ली में आर्टिफिशियल घाट पर होगी छठ पूजा
4) क्रिकेट ग्राउंड पर कप्तान से भिड़ा वेस्टइंडीज का खिलाड़ी, गुस्से में मैदान छोड़ा
5) एक बार फिर हंसाया… ‘आखिरकार हम दोनों रिपब्लिकन पार्टी से ही हैं’, ट्रंप की जीत पर बोले रामदास अठावले…
6) रिटायर्ज जज की बेटी की 10वें फ्लोर से गिरकर मौत, पिता बोले- दामाद ने ही गिराया
घटना लखनऊ की हाउसिंग सोसाइटी कालोनी की है
7) ट्रंप की जीत से ऐसा झूमा Tesla का शेयर… एलन मस्क ने एक झटके में कमा डाले ₹200000 करोड़… बाजार के महा पंडितों ने कहा कि एलौन मस्क बन गए हैं धन के गोदाम वाले स्क्रूज मैकडक
8) शाहजहांपुर… खेत की जुताई के दौरान मिला हथियारों का जखीरा, 250 साल से जमीन में था दफन ! सभी हथियार मुगलकालीन
ढकिया तिवारी की है जमीन…
तलवारों पर उर्दू में लिखा पाया गया है
9) शाहजहांपुर ( उत्तर प्रदेश)
आर्मी कैप्टन बन दारोगा पर झाड़ रहा था रौब, पूछने पर NDA का फुल फॉर्म तक नहीं बता पाया .. जांच करने पर निकला सेना आधिकारी का रसोइया