Priyanka Gandhi: वायनाड: *Tricity times morning news bulletin 13 November 2024*
वायनाड में दांव पर प्रियंका गांधी की साख, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Tricity times morning news bulletin 13 November 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 नवम्बर, 2024 बुधवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक |आज है प्रदोष व्रत तथा तुलसी विवाह
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) शिमला, 10 नवम्बर : शिमला शहर की सर्दियों की कंपकंपी भरी सख्त रातों में भी वोकेशनल शिक्षकों का हौसला बुलंद है। सेवा प्रदाता निजी कंपनियों को बाहर करने और पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर शिमला के चौड़ा मैदान में वोकेशनल शिक्षक सातवें दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं। कुछ महिला शिक्षिकाएं तो अपने नन्हें बच्चों के साथ धरने पर बैठी हुई हैं। 11 वर्षों से सेवाएं दे रही इन शिक्षिकाओं की आंखों में अपने परिवार की जिम्मेदारियों ने आंखे नम कर दी और आंखों से आंसू छलक पड़े।
2) जोगिंदरनगर (मंडी)
जोगेंद्रनगर तहसील के ग्राम ढेलू में भूमि विवाद के उग्र रूप ले लेने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में भयंकर खूनी मारपीट हुई है। इस मारपीट में दोनो पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें 7 मर्द और 4 औरतें शामिल हैं । घायलों में अर्शद, सलमा, सफ़ीना, बशिरा बीबी, नूर मोहमद, दिलसफी, आसिफ, असलम नूर , अकरम, मोहमद रफी और मीना हैं !
घायलों का सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में ईलाज चल रहा है। अरसाद और बशीरा बीबी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3) हिमाचल पथ परिवहन निगम के 52 बस रूट हुए सरेंडर… अब निजी बस ऑपरेटरों को दिए जाएंगे !
Tricity times news
1) दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवानिया के खिलाफ एक्शन, ठिकानों पर रात भर चली छापेमारी
2) अर्श डाला पर कनाडा में हुई थी फायरिंग, दाहिने बाइसेप पर लगी गोली… FIR से खुली ट्रूडो की पोल
जिस खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की बात कही जा रही थी, असल में उस पर कनाडा में फायरिंग हुई थी. इतना ही नहीं इस गोलीबारी में अर्श डाला को दाहिने बाइसेप बाजू पर गोली भी लगी
3) भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से मांगी 50 लाख की रंगदारी, 2 दिन में नहीं दिया तो जान से मारने की धमकी
4) अमेरिका में स्पेशल करने जा रहे हैं एलॉन मस्क, ट्रंप ने बताया द मैनहट्टन प्रोजेक्ट
5) झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों पर वोटिंग, महुआ मांझी ने रांची में डाला वोट
6) अमेरिकी ब्यूरोक्रेसी को ‘क्लीन’ करेंगे मस्क और भारतवंशी रामास्वामी, ट्रंप ने सरकार में किया शामिल
7) बांदा (उत्तर प्रदेश)
पत्नी को छोड़ मुस्लिम युवती से की थी लव मैरिज, अब घर के बाहर खून से लथपथ मिला शिक्षक का क्षत विक्षत शव
8) वायनाड में दांव पर प्रियंका गांधी की साख, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
9) झारखंड : लातेहार विधानसभा में चुनाव ड्यूटी के दौरान CRPF जवान को लगी गोली
10) US : ट्रंप ने एलन मस्क और रामास्वामी को दी बड़ी जिम्मेदारी, DOGE विभाग की संभालेंगे कमान