*Tricity times morning news bulletin 15 November 2024*
*गुर परब दियाँ लख-लख बधाइयां*tct
Tricity times morning news bulletin 15 November 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 नवम्बर, 2024 शुक्रवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक |आज है पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत, पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा तथा मणिकर्णिका स्नान
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी तथा ब्लॉक कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू
2) हिमाचल प्रदेश का मौसम आज लेगा करवट, विभिन्न भागों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान,
बढ़ेगी ठण्ड
3) हिमाचल प्रदेश के राशन डीपुओं में अन्न संकट ! केवल उड़द की दाल ही सप्लाई में बची वो भी अच्छी क्वालिटी की नहीं !
विभिन्न डीपुओं में कहीं आटा तो कहीं चावल ही नहीं आया !
4) गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बच गई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ! तलवाड़ा से देहरा की ओर आते समय सामने से आती गाड़ी कुछ पास देते हुए बस का टायर धंस जाने से बस पूरी तरह खाई की ओर झुकने लगी जिस पर होशियारी बरतते चालक तथा परिचालक ने तत्काल बस में से यात्रियों को बाहर निकाला ! बाद में jcb मशीन की सहायता से बस को संकट से बाहर निकलवाया गया !
उल्लेखनीय है कि बीते परसों भी होली से चंबा की ओर आती निगम की बस का हब एक्सल सहित उखड़ कर चलते वाहन से अलग हो गया था और बस बीच रास्ते खड़ी हो गई थी !
जानकारों का कहना है कि इन दिनों निगम गाड़ियों के कलपुर्जों की भीषण कमी से जूझ रहा है .! जिसके चलते विभिन्न डीपुओं के वाहन बीच राह खड़े हो जाते हैं !
5) सोलन में व्यक्ति ने साइबर ठगों के हाथों गंवाये 34 लाख रुपये ! उसके पहले शेयर मार्केट में छोटा निवेश कराया था और ढाई लाख रुपये का फायदा दिलाया था, उसके बाद लालच में आकर 34 लाख रुपये के एक करोड़ बनाने के लिए झांसे में लिया था ! ठगों की ऐप में एक करोड़ का लाभ दिखने पर जैसे ही अमाउंट विद्ड्राल करने की कोशिश करी पैसे विद्ड्राल नहीं हुए और शिकायतकर्ता थाने पहुंचा था ! इससे पहले मंडी में भी इसी प्रकार की शिकायत सामने आई थी !
6) घनारी (ऊना)। गगरेट थाना के अधीन अंबोटा गांव में दो पक्षों के बीच आपस में रास्ता रोक देने को लेकर मामूली विवाद हुआ था ! जो बाद में भीषण मारपीट में परिवर्तित हो गया। इस प्रकरण में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने और गंभीर चोट पहुंचा देने के आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Tricity times news
1) न ‘पटियाला पेग’ सॉन्ग गाएं, न बच्चों को स्टेज पर बुलाएं… दिलजीत के कॉन्सर्ट पर तेलंगाना सरकार का फरमान
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ फिर से चर्चा में हैं. उनके लाइव शोज और उसे लेकर जारी कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है. सिंगर का 15 नवंबर को हैदराबाद में इस गायक कलाकार कॉन्सर्ट होना है
2) रोहिणी ( दिल्ली )
पल भर में उड़ी जिंदगी भर की कमाई! डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर्ड इंजीनियर से ठगे ₹10 करोड़
3) क्या ईरान-अमेरिका बड़ी डील की ओर? एलॉन मस्क ने की UN में ईरानी डिप्लोमैट से मीटिंग
4) पूरी ग्लोबल रेंज ही भारत की सरज़मीं पर! KTM ने एक साथ लॉन्च की 10 बाइक्स
5) उत्तर प्रदेश
फिरोजाबाद में गैंगस्टर कुलदीप सिंह का एनकाउंटर, 13 साल से था फरार
6) लॉकअप में जमीन पर सोए नरेश मीणा की सामने आई वायरल तस्वीर, SDM को थप्पड़ मारने पर हुई थी गिरफ्तारी
घटना राजस्थान के टोंक जिला की थी ! मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था
7) श्रीलंका संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति दिसानायके का जलवा, बड़ी जीत की ओर सत्तारूढ़ NPP
8) ‘कांग्रेस में किसने कहा कि आर्टिकल 370 बहाल किया जाएगा, BJP झूठ फैला रही’, बोले खड़गे
9) रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को ट्रंप ने हेल्थ मंत्रालय का दिया जिम्मा, वैक्सीन के हैं कट्टर विरोधी
10) सावधान! दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल, एयर क्वालिटी ‘गंभीर’, AQI 450 के पार
11) बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आज बिहार के जमुई में जनसभा करेंगे PM मोदी
12) इधर अमेरीका के राष्ट्रपति चुनाव तथा नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के बीच का फासला, उधर युद्ध में रूस की लगी मौज !
हथियारों की कमी के कारण रूस के कब्जे तथा यूक्रेन के सैनिकों के मरने का सिलसिला हुआ तेज ! उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ को आशंका है कि अमेरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सम्भवतः यूक्रेन की सहायता से हाथ खिंच लेने के मूड में हैं ! दरअसल रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरीका के टैक्स पेयर के पैसों को रूस संग ज़ंग में झोंक देने के मामले में तत्कालीन बाईडेन सरकार का विरोध किया था !
*गुर परब दियाँ लख-लख बधाइयां*tct