Breaking newsHimachal

सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ न होने को लेकर हिम जन कल्याण संस्था फ़रेड ने दी ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी

Bksood chief editor

Bksood chief editor

सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ न होने को लेकर संस्था ने दी ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी

सिविल अस्पताल पालमपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ न होने को लेकर हिम जन कल्याण संस्था ने ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी प्रदेश सरकार को देते हुये एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से यह कहा गया कि पालमपुर सिविल अस्पताल जो कि क्षेत्र में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देता है और दूरदराज के क्षेत्रों से लोग यहां पर आकर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। उसमें सरकार द्वारा यहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाकर क्षेत्र को सुवि था दी है जोकि प्रशंसनीय है। जिसके लिए हम आपके सभी ईलाका वासी आभारी है। लेकिन कहा कि यहां पर मार्च माह से शशु रोग विशेषज्ञ नहीं है और इससे पहले

जुलाई में जो यहां पर डॉ अरविंद शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ थे उनका तबादला कर दिया गया । जबकि १०० से लेकर डेढ़ सौ तक ओपीडी प्रतिदिन वह करते थे और लोगों को विशेषकर बच्चों को विशेष लाभ मिलता था। उन्होंने कहा कि उसके पश्चात जो डॉक्टर तैनात की गई उनकी किसी कारणवश मार्च में मृत्यु हो गई तब से लेकर आज जनवरी माह तक यहां पर कोई भी शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं है और लोगों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आम गरीब आदमी के लि ए यह सही नहीं है। उन्होंने इस विषय पर सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि आप इस विषय पर संज्ञान लेते हुए एक माह के भीतर यहां पर शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती करवाने के आदेश दें ताकि लोगों को लाभ मिल सके अन्यथा भविष्य में लोगों के हित में संस्था को आंदोलन करना पड़ सकता है तथा एक माह के बाद संस्था जनहित में अपने आंदोल न को शांतिपूर्ण तरीके से शुरू करेगी ताकि लोगों को लाभ मिल सके। जिसमें पूर्णतया जिम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी।एसडीम पालमपुर को ज्ञापन देते संस्था के पदाधिकारी

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी बी के सूद, राकेश घोघरा बबलू सिकंदर इड़बाल, जितेंद्र सूद, साहिल सन्नी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Parveen Sharma अध्यक्ष हिम जन कल्याण संस्था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button