Uncategorized

चंचल का मुस्कुराता हुआ चेहरा और चंचलता हमेशा याद आएगी*😢Tricity times morning news bulletin 17 November 2024*

*ताज रेस्टोरेंट पालमपुर के अधिपति चंचल शर्मा का अमेरिका में हुआ निधन ।पूरा पालमपुर बाजार शोकग्रस्त । चंचल शर्मा बहुत जिंदादिल इंसान थे तथा उनके चेहरे से मुस्कान कभी गायब नहीं होती थी* ट्राइसिटी टाइम्स की अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि🙏🙏🌹🌺🌺🌹🌹

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 17 November 2024

Tct chief editor

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 नवम्बर, 2024 रविवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) भाजपा की तर्ज पर कॉंग्रेस भी चली संस्थान बनाने की राह पर.! सुखविंदर सुखू ने गठित किया अपने कार्यकाल का पहला नगर निगम ! हमीरपुर को मिला नगर निगम का दर्जा ! हमीरपुर नगर परिषद में जहां पहले 11 पंचायत सम्मिलित हुआ करती थीं वहीं अब विस्तार के बाद 22 पंचायतों का होगा विलय ! साथ लगते गांवों कुठेड़ा, भड़मेली, डिडवीं, टिक्कर तथा रंगस आदि कस्बे भी आ सकते हैं इसके दायरे में ! वहीं नादौन नगर पंचायत को प्रोन्नति देकर नगर पारिषद का दर्जा दे दिया गया है !

हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग में हमीरपुर के अलावा ऊना तथा बद्दी की नगर परिषदों को स्तरोन्नत कर नए नगर निगम बनाने का निर्णय लिया गया है। यह भी फैसला हुआ है कि हमीरपुर के नादौन के अलावा अब जिला कांगड़ा के जवाली में नगर पंचायतों को भी नगर परिषदों में बदला जाएगा। इसके अलावा मंडी के संधोल, धर्मपुर, हमीरपुर के बड़सर, भोरंज, ऊना के बंगाणा और सोलन के कुनिहार में नई नगर पंचायतें बनाने को मंजूरी दी गई है और इनके लिए बाकायदा बजट प्रावधान करने का भी निर्णय लिया गया है ।

2) जिला किन्नौर में शोंग-टोंग एडिट टनल में बढ़ने लगा है पानी लीकेज, एकाएक ही बढ़ गया पानी का स्तर… करना पड़ गया है एनएच बंद

3) नगरोटा सूरियां समाचार.. पौंग बांध में भी चलेंगे क्रूज बोट तथा छोटी आधुनिक नौकाएं , अब पर्यटक उठा सकेंगे इन सुविधाओं का लुत्फ, पर्यटन विभाग बना रहा है योजना

4) लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स का मानदेय 4,500 से बढ़ाकर 5,000 कर दिया गया है , हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 356 पदों सहित विभिन्न विभागों में 439 पद भरने को मंजूरी दी गई है जिनमे केवल हमीरपुर जिला के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी ।

5) शिमला न्युज… शहर शिमला में भीड़भाड़ कम करने के लिए सुखविंदर सुखू सरकार द्वारा सार्थक पहल… कल्याण कामगार बोर्ड का कार्यालय शिमला से हमीरपुर स्थानांतरित करने को स्वीकृति दे दी गई है ! इसके अलावा भविष्य में भी कुछ कार्यालयों कुछ शिमला से हमीरपुर स्थानांतरित करने बाबत भी मुख्यमंत्री द्वारा विचार किया जाएगा.!

6) पालमपुर.. नगर निगम के वार्डों में हिमाचल प्रदेश पुलिस के थाना पालमपुर की चौकस निगाह का कमाल… घुघर के राम चौक तथा कालू की हट्टी में चिट्टा पाउडर के तस्कर धर दबोचने में सफ़लता हासिल !

7) पालमपुर (कांगड़ा) ट्रैफिक पुलिस की अति सक्रियता से पालमपुर वासी हुए दुखी ! कहा मानवीय दृष्टिकोण को भूलकर केवल मौके की ताक में रहते हैं पालमपुर के ट्रैफिक कर्मी !

उल्लेखनीय है कि पालमपुर शहर का बाजार बहुत बड़ा व्यापारिक गतिविधियों का केन्द्र है और इस पर आसपास स्थित लगभग 100 गांवों की आबादी खरीदारी के लिए निर्भर है ! किन्तु पालमपुर थाना के ट्रैफिक कर्मचारियों की अति सक्रियता के कारण लोग आसपास स्थित छोटे कस्बों भवारना तथा पंचरुखी के छोटे हाट बाजारों का रुख करने लगे हैं !
Tricity times द्वारा सर्वे में विभिन्न वर्गों के जनमानस के विचार लेने के बाद उक्त तथ्य सामने आया है कि अब लोगों के बीच यह भय व्याप्त हो गया है कि अगर अपने वाहन में सपरिवार पालमपुर बाजार आएंगे, तो ट्रैफिक पुलिस महोदय शक्तिमान स्टाइल में अचानक अवतरित होकर खड़े वाहन का चालान करके आगे बढ़ जाएंगे और खरीदारी कर रहे उपभोक्ता महोदय को बीच बाजार चालान एसएमएस देख कर खरीदारी तथा अन्य आवश्यक कामों को बीच में ही छोड़कर अपने वाहन के पास वापस आना पड़ेगा.!
लोगों का कहना है कि खिन्न हो कर अब पालमपुर के बाजार में आने का मन ही नहीं करता है ! बता दें कि पूर्व में भी tricity times ने जनता के उक्त विषय को अपने पोर्टल के माध्यम से प्रशासन के समक्ष उठाया था किंतु आला अधिकारियों पर कोई असर ही नहीं हुआ ! जनमानस का कहना है कि नियमों का पाठ पढ़ाना अच्छी बात है किन्तु जब यही पाठ पढ़ाने की यह प्रवृत्ति चालान करने की हवस में परिवर्तित हो जाए तो पहले से कमरतोड़ महंगाई की मार झेलता जनमानस कराह ही तो उठेगा !

उधर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सोनी ने भी इस विषय को शासन प्रशासन के सामने रखा था आप अनुमान लगाइए की कोई व्यक्ति ₹20 की दवाई खरीद रहा है वह ₹500 का चालान करवा लेगा या ₹20 की दवाई खरीदने के लिए ₹20 की पार्किंग देगा और पार्किंग है कहां? पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं है बामुश्किल 200 गाड़ियां भी नहीं समा सकती जो parking उपलब्ध है हम दुकानदारों का कहना है कि पालमपुर बाजार में आम ग्राहक आने से डरता है एक तो पहले ही मॉल कल्चर ने ऊपर से ऑनलाइन  शॉपिंग ने तथा अब चालान कल्चर  ने पालमपुर के बाजार में सोने पर सुहागे का काम किया है

Tricity times news

1) गृहमंत्री अमित शाह की विदर्भ की सभी रैली रद्द, नागपुर से दिल्ली रवाना हुए

2) कोई कहता है ‘लॉर्ड ऑफ ड्रग्स’, किसी के लिए ‘रक्तबीज’… कौन है हाजी सलीम जो भारत में भेजता है नशीला जहर

अधिकारियों ने कहा कि हाजी सलीम के क्रिमिनल नेटवर्क में पाकिस्तान से लेकर भारत और अन्य कई देशों में फैली एक बड़ी ड्रग पाइपलाइन शामिल है

3) ‘लश्कर का CEO बोल रहा हूं…’ RBI को धमकी भरा कॉल मिलने के बाद एक्शन में आई मुंबई पुलिस

4) ‘मैं मर चुका था…’, टायसन ने बॉक्स‍िंग फाइट से पहले के पलों को किया याद, रिटायरमेंट पर कही ये बात

5) हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हुआ भारत

6) Google चैटबॉट के बिगड़े बोल, कहा- धरती के बोझ और प्लीज मर जाओ!

7) सिद्धू ने छीनी अर्चना की कुर्सी? कपिल के शो में लौटने को राजी, ‘घर वापसी करूंगा

8) नागपुर में 14 करोड़ का सोना जब्त, कल पकड़ी गई थी 80 करोड़ की चांदी! वोटिंग से पहले ताबड़तोड़ एक्शन

9) हरियाणा… शादी के अगले दिन ही दुल्हन फरार… पति और सास को चाय में दे दी थी नशीली चीज
मामला है सोनीपत की खरखौदा का

10) बीएसएनएल कुछ मिल सकता है स्टार लिंक का फ्रेंचाइजी अधिकार

11) मणिपुर में हाई टेंशन, 3 मंत्री, 6 MLA के घर हमला, CM के दामाद का घर जलाया, 5 जिलों में कर्फ्यू

 

ताज रेस्टोरेंट पालमपुर के अधिपति चंचल शर्मा का अमेरिका में हुआ निधन ।पूरा पालमपुर बाजार शोकग्रस्त ।

चंचल शर्मा बहुत जिंदादिल इंसान थे तथा उनके चेहरे से मुस्कान कभी गायब नहीं होती थी कैंसर जैसी बीमारी से भी वह हंसते-हंसते लड़ते रहे कई वर्षों तक मुकाबला किया अंत तक यह नामुराद बीमारी जीत गई और हमारा मित्र हार गया ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे ओम शांति ओम🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button